देखें यूपी की 10 बड़ी खबरें 23 जनवरी 2022 : कानपुर में पिछले 12 घंटो में 446 नए मामले : हैलट ओपीडी से लिए गए सैंपलों में 73 पॉजिटिव, सीएमओ भी हुए संक्रमित

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक करीब 4219 RT-PCR जांचे की गई थी। इन जांचों में कई सैंपल शनिवार को ओपीडी से भी लिए गए थे। इनमें 73 सैंपल पॉजिटिव पाए गए है। इसके अलावा लैब में जितने भी सैंपल भेजे गए वह सीएमओ कार्यालय की तरफ से भेजे गए थे।

देखें यूपी की 10 बड़ी खबरें 23 जनवरी 2022 : कानपुर में पिछले 12 घंटो में 446 नए मामले : हैलट ओपीडी से लिए गए सैंपलों में 73 पॉजिटिव, सीएमओ भी हुए संक्रमित
देखें यूपी की 10 बड़ी खबरें 22 जनवरी 2022

1- कानपुर में पिछले 12 घंटो में 446 नए मामले : हैलट ओपीडी से लिए गए सैंपलों में 73 पॉजिटिव, सीएमओ भी हुए संक्रमित

शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 12 घंटे में कोरोना के 446 नए मामले शहर में मिले है। जिसमे मेडिकल कॉलेज और आईआईटी के छात्र भी संक्रमित मिले है। 446 केसों में से मेडिकल कॉलेज के दो सीनियर प्रोफेसर है और चार जूनियर डॉक्टर है। वहीं आईआईटी कानपुर में 8 नए संक्रमित छात्र मिले है।

मेडिकल कॉलेज सबसे ज्यादा प्रभावित : जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक करीब 4219 RT-PCR जांचे की गई थी। इन जांचों में कई सैंपल शनिवार को ओपीडी से भी लिए गए थे। इनमें 73 सैंपल पॉजिटिव पाए गए है। इसके अलावा लैब में जितने भी सैंपल भेजे गए वह सीएमओ कार्यालय की तरफ से भेजे गए थे।

ज्यादातर संक्रमित होम आइसोलेशन में... पिछले 12 घंटों में 3845 सैंपल सीएमओ कार्यालय से जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे। जिनमें 373 लोग संक्रमित मिले है। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। रोजाना मिल रहे संक्रमितों की संख्या को देखते हुए शहर के सभी सरकारी अस्पतालों को भी अलर्ट में रहने की सलाह दी गई है। लक्षणों वाले संक्रमितों की संख्या 70 फीसदी, जिन्हे संभलकर रहने की सलाह दी गई है।

सीएमओ भी हुए संक्रमित... शहर के सीएमओ डॉ नेपाल सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गए है। सीएमओ डॉ नेपाल सिंह ने फोन पर बताया कि, पिछले दो दिनों से फीवर आ रहा था। शुक्रवार रात को जब जांच करवाई तो रिजल्ट पॉजिटिव आया। मैंने अपने आपको होम आइसोलेट कर लिया है, साथ ही मेरे संपर्क में जो भी व्यक्ति आए हों वो अपनी जांच अवश्य कराएं।....

2- उत्तर प्रदेश में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल देने के लिए 4 जिलों में जल्द शुरू होगा ‘वैदिक पेंट’ प्लांट

उत्तर प्रदेश में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. उत्तर प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग जल्द ही 4 जिलों में वैदिक पेंट की इकाई लगाएगा. वहीं, अगले फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत में इन इकाइयों से इसका उत्पादन शुरू होने की संभावना है. जहां पर खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक (वाराणसी मंडल) डीएस भाटी ने बताया कि पायलट परियोजना के तहत जयपुर के सांगानेर में अभी केवल दो तरह के उत्पादों- डिस्टेंपर और व्हाइट पेंट का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी, वाराणसी, बलिया और मेरठ के पंजोखरा में वैदिक पेंट की इकाई लगाने की योजना बनाई है.

दरअसल, इस दौरान उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते इसमें थोड़ा विलंब हो सकता है, लेकिन अगले फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत में इन इकाइयों से उत्पादन शुरू करने की पूरी कोशिश है. भाटी ने कहा कि वैदिक पेंट की एक इकाई स्थापित करने में कम से कम 25-30 लाख रुपए के निवेश की जरूरत पड़ती है, जोकि इकाई के आकार पर निर्भर करता है. हालांकि इकाई लगाने पर 25-35 प्रतिशत अनुदान सरकार की ओर से दिया जाएगा......पढ़ें पूरी खबर

3- दिल्ली में गणतंत्र दिवस  के मौके पर सुरक्षा की तैयारी : गणतंत्र दिवस की तैयारी राजधानी दो महीने से अलर्ट पर, राजधानी में आज होगी फुल ड्रेस रिहर्सल

देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस  के मौके पर सुरक्षा की तैयारियों पर दिल्ली पुलिस  के कमिश्नर राकेश आस्थाना ने बताया कि पिछले 2 महीनों से गहन आतंकवाद विरोधी उपाय किए जा रहे हैं l क्योंकि राजधानी दिल्ली हमेशा से आंतकियों के निशाने पर रहा है. हालांकि इस साल भी हम पूरी तरह से सतर्क हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि डीसीपी, एसीपी, दिल्ली पुलिस कमांडो, सीएपीएफ कमांडो सहित 20,000 से अधिक बल तैनात किए गए हैं.

दरअसल, दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि आगामी 26 जनवरी को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं, गणतंत्र दिवस को लेकर 2 महीने से आतंकवाद विरोधी गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है. हमेशा की तरह दिल्ली टारगेट के रुप में रहता है. लेकिन इसे लेकर हम इस बार भी अलर्ट हैं. इस दौरान शहर में नाका बंदी, वाहनों की जांच, होटलों की जांच और वैरिफिकेशन की जा रही है. वहीं, पुलिस की सभी टीमें 26 जनवरी को ध्यान में रखते हुए हर तरह से तैयार हैं और सुरक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस की परेड को सकुशल संपन्न कराने के लिए कुछ प्रतिबंध भी लागू किए गए हैं.....पढ़ें पूरी खबर

4- लखनऊ में नौकरी के नाम पर ठगने वाला नटवरलाल गिरफ्तार, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे करोड़ो रुपए

लखनऊ : सचिवालय सहित कई विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले जालसाज को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस नटवरलाल के पास से फर्जी नियुक्ति पत्र और कई अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। अलीगंज इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि सीतापुर के रहने वाले मनोज कुमार ने 20 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि गाजीपुर के रहने वाले नित्यानंद राय ने नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे करीब पांच लाख रुपये ठग लिए हैं। ......पढ़ें पूरी खबर

5- चंदौली में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो सगे भाइयों की मौत, एक घायल

चंदौली जिले में शनिवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई, वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई थी। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर पुलिया के पास का है। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों तीनों को टक्कर मार दी। हादसे में दो भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक बाइक सवार की गंभीर रुप से घायल हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। साथ ही घायल को नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया l .....पढ़ें पूरी खबर

6- इटावा में 29 केंद्रों पर हो रही थी UPTET परीक्षा, 5 मिनट देरी से परीक्षार्थी केंद्र पहुंचने पर  15 परीक्षार्थियों को नहीं मिला प्रवेश

इटावा में आज यूपीटीईटी की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों की प्रथम पाली की परीक्षा छूट गई। जिले में परीक्षा के लिए सीसीटीवी से लैस 29 केंद्र बनाए गए थे। 5 मिनट देरी होने पर बढ़पुरा ब्लॉक के उदी के एक कॉलेज में एक दर्जन से अधिक परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई। सेंटर पर बवाल बढ़ता देख जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरी जानकारी लेने के बाद देरी से आए अभ्यर्थियों को सेंटर से दूर हटाने के निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस बल ने सेंटर के बाहर खड़े लोगों को वहां से हटाना शुरू कर दिया।......पढ़ें पूरी खबर

7- अलीगढ़ में तमंचा फैक्ट्री पकड़ी, 3 गिरफ्तार : पुलिस ने टीम बनाकर की कार्रवाई, बने-अधबने तमंचे और कारतूस बरामद

अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने अवैध असलहे बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए मौके से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस को 4 तमंचे, 2 अर्धनिर्मित तमंचे, 315 बोर व 12 बोर के 5 जिंदा कारतूस, तमंचा बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली 10 नाल और उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने शाहकमाल रोड तीन तालाब ग्राउंड के पास इस अवैध फैक्ट्री को चलते पाया।

पुलिस ने टीम बनाकर की कार्रवाई : गांधी पार्क इंस्पेक्टर बंशीधर पांडेय ने बताया कि उन्हें मुखबिर से तमंचा फैक्ट्री चलने की सूचना मिली थी। इसके बाद उन्होंने ऑपरेशन निहत्था के तहत एसपी सिटी कुलदीप गुनावत और सीओ मोहसिन खान के निर्देशन में टीम बनाकर कार्रवाई की। थाना क्षेत्र के शाहकमाल रोड तीन तालाब ग्राउंड पीपल के पेड़ के पास यह फैक्ट्री पाई गई। मौके से शहजाद उर्फ फैजान पुत्र उस्मान निवासी हलवाई वाला कब्रिस्तान सराय रहमान थाना बन्नादेवी अलीगढ़, अरबाज पुत्र यामीन निवासी सराय हकीम नई आबादी थाना बन्नादेवी अलीगढ़ और अल्ताफ पुत्र अन्सार निवासी सराय रहमान खिल्लू डिश वाली गली थाना बन्नादेवी को गिरफ्तार किया गया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है और मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।....पढ़ें पूरी खबर

8- कनपटी पर मारी गोली:  कानपुर में रात को शराब पीते समय दोस्त ने कहे थे अश्लील शब्द, तड़के भैरव घाट बुलाकर की हत्या

कानपुर में भैरव घाट पर रविवार तड़के एक युवक ने अपने दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी और शव गंगा नदी में फेंक दिया। घाट पर मौजूद लोगों ने शव को नदी में फेंकता देख शोर मचा दिया और आरोपी को पकड़ लिया। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि दोस्त की नजर उसकी पत्नी पर थी, इसलिए मैंने उसकी कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी।.....पढ़ें पूरी खबर

9- UPTET 2021 Exam के लिए  बनाए गए 4,265 परीक्षा केंद्र : टीईटी परीक्षा में उड़ीं कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जिां, बिना मास्क के दिखे परीक्षार्थी

लखनऊ में रविवार को यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा में भारी संख्या में परीक्षार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। लखनऊ स्थित इस्लामिया कॉलेज में परीक्षा देने आई परीक्षार्थी सोनम ने बताया,  ''इस कॉलेज में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टीईटी परीक्षा कराई जा रही है। नकल या परीक्षा संबंधी धोखाधड़ी रोकने के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं। सभी परीक्षार्थियों से मास्क लगाने के लिए कहा गया है तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए कहा गया है। ''सर्दी के कारण परीक्षार्थियों और उनके परिजनों को परीक्षा केंद्रों के बाहर सुबह से ही अखबार या चादर बिछाकर कंबल ओढ़कर सर्दी से बचाव करते देखा गया। कुछ अभ्यर्थी और उनके परिजन पास की चाय की दुकानों पर चाय पीते भी देखे गए।......पढ़ें पूरी खबर

10- UP Election 2022: बसपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, मायावती सहित सतीश चंद्र मिश्रा करेंगे प्रचार

बहुजन समाज पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 18 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। स्टार प्रचारकों की सूची में मायावती के भाई आनंद कुमार को स्टार प्रचारक बनाया गया है।

पहले चरण के स्टार प्रचारकों की सूची में मायावती, आनंद कुमार, सतीश चंद्र मिश्रा, मुनकाद अली, समसुद्दीन राईन, सतपाल पीपला, गोरे लाल जाटव, राजकुमार गौतम, सूरज सिंह जाटव, आशीर्वाद आर्य, नकुल दुबे, प्रदीप जाटव, श्री प्रताप सिंह बघेल, दिनेश कुमार काजीपुर, डॉ कमल सिंह, राज करतार सिंह नागर, चांद सिंह कश्यप, सत्य प्रकाश का नाम शामिल है।...पढ़ें पूरी खबर