कानपुर : ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट का चालान पहले किया कैंसिल, फिर मानक के विपरीत लगाया 5 हजार का फाइन

जांच करने पहुंची ट्रैफिक पुलिस की टीम ने नो-पार्किंग और नो-हेलमेट पर किए गए गलत चालान तो ठीक कर दिया, लेकिन मानक के विपरीत नंबर प्लेट पर 5 हजार का नया चालान काट दिया। ऐसे में विशाल का कहना है कि पुलिस ने खुन्नस निकालने के लिए ऐसा चालान किया है। जबकि खड़ी गाड़ी में चालान करना नियम के विपरीत है।

कानपुर : ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट का चालान पहले किया कैंसिल, फिर मानक के विपरीत लगाया 5 हजार का फाइन
कार का मानक के विपरीत नंबर प्लेट होने पर लगाया जुर्माना।

कानपुर निवासी एक कार मालिक को हेलमेट पर चालान काटने का विरोध करना भारी पड़ गया। पहले तो कार सवार के हेलमेट पहनकर कार चलाने में ट्रैफिक पुलिस की जमकर फजीहत हुई थी। इसके बाद पुलिस ने उसका नो-हेलमेट का चालान तो गलत होने पर कैंसिल कर दिया, लेकिन मानक के विपरीत नंबर प्लेट होने पर 5 हजार का चालान काट दिया है। कार मालिक का कहना है कि गलती मानने की जगह पुलिस ने अपनी खीज निकालने के लिए गलत तरीके से चालान कर दिया।

गलती मानने की जगह पुलिस ने चालान करके खीज निकाली : नौबस्ता निवासी विशाल मिश्र के मोबाइल पर 31 अगस्त एक मैसेज आया। जिससे पता चला कि बगैर हेलमेट के होने की वजह से उनका 500 रुपए का चालान कर दिया गया है। कार चालक का हेलमेट पर चालान होने से ट्रैफिक पुलिस सवालों के घेरे में आ गई थी। डीसीपी ट्रैफिक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि मामले की जांच की गई तो पता चला कि तकनीकी खराबी की वजह से सिस्टम ने गलत नंबर ट्रेस कर लिया था। इसलिए ऐसा हुआ।

हेलमेट पहनकर कार चलाकर जताया था गलत चालान का विरोध

 

वहीं, बीते मंगलवार को डीसीपी ने जब टीम भेजकर कार मालिक से बातचीत कराई और कार देखी तो पता चला कि कार में जो नंबर प्लेट लगी है, वो भी नियमानुसार नहीं है। इसलिए पुराने गलत चालान कैंसिल करने के साथ 5 हजार का नया चालान कर दिया। विशाल का कहना है कि पुलिस ने अपनी झल्लाहट निकालने के लिए चालान काट दिया है। पुलिस का यह रवैया बिलकुल ठीक नहीं है। ताबड़तोड़ चालान करके जनता को परेशान किया जा रहा है।

खड़ी गाड़ी में चालान नियम के विपरीत : जांच करने पहुंची ट्रैफिक पुलिस की टीम ने नो-पार्किंग और नो-हेलमेट पर किए गए गलत चालान तो ठीक कर दिया, लेकिन मानक के विपरीत नंबर प्लेट पर 5 हजार का नया चालान काट दिया। ऐसे में विशाल का कहना है कि पुलिस ने खुन्नस निकालने के लिए ऐसा चालान किया है। जबकि खड़ी गाड़ी में चालान करना नियम के विपरीत है।

ताबड़तोड़ गलत चालान से जनता त्रस्त : प्रशांत का यह कोई पहला मामला नहीं है। इस तरह से रोजाना कई लोग अपने गलत चालान लेकर ट्रैफिक पुलिस के पास पहुंच रहे हैं। किसी बाइक सवार का सीट बेल्ट में चालान कर दिया गया तो किसी कार चालक का नो-हेलमेट में चालान कर दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस की गलती से लोगों को उसे कैंसिल कराने के लिए अफसरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।