भारत रक्षा दल ट्रस्ट की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक संगठन के मुख्यालय कार्यालय सूर्यनगर मानक नगर में सम्पन्न हुई

बैठक की अध्यक्षता श्री विनीत सक्सेना एवं संचालन महामन्त्री भागीरथी विश्वकर्मा ने किया।बैठक में अनेको महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए l जिसमे लखनऊ को 4 जोन में बांटकर 4 जोनल कार्यालय क्रमशः इंदिरानगर, विजयंतखण्ड गोमतीनगर,हिन्दनगर एवं राजाजीपुरम में खोलने का निर्णय पारित हुआ।

भारत रक्षा दल ट्रस्ट की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक संगठन के मुख्यालय कार्यालय सूर्यनगर मानक नगर में सम्पन्न हुई
भारत रक्षा दल ट्रस्ट की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक

लखनऊ 30 भारत रक्षा दल ट्रस्ट की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज संगठन के मुख्यालय कार्यालय सूर्यनगर मानक नगर में सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता श्री विनीत सक्सेना एवं संचालन महामन्त्री भागीरथी विश्वकर्मा ने किया।बैठक में अनेको महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए l जिसमे लखनऊ को 4 जोन में बांटकर 4 जोनल कार्यालय क्रमशः इंदिरानगर, विजयंतखण्ड गोमतीनगर,हिन्दनगर एवं राजाजीपुरम में  खोलने का निर्णय पारित हुआ।

इसी कड़ी में यह भी निर्णय लिया गया कि केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक प्रत्येक 3 माह में प्रत्येक कार्यालय पर क्रमवार होगी ।तथा इसी के साथ ही प्रत्येक  जोन में साल में कम से कम एक सार्वजनिक कार्यक्रम भी सभी चारो जोन में आयोजित होगा ।

सशक्त संगठन के निर्माण हेतु केंद्रीय इकाई के सभी पदाधिकारियों को 25 सदस्य बनाना अनिवार्य होगा।संगठन का त्रैमासिक पत्र अब मासिक पत्र के रूप में अगस्त 2022 तक जब तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा तब तक प्रकाशित होगा।मासिक पत्र के सुचारू संचालन के लिये सदस्यता का 25 प्रतिशत राशि पत्र हेतु आवंटित होगा।केंद्रीय कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया ।

जिसमे नवीन चन्द्र श्रीवास्तव उपाध्यक्ष ,आभा पाण्डेय एवं डॉक्टर शशि मिश्रा मंत्री एवं श्री विनीत सक्सेना, सरोज बाला सोनी ,संगीता भट्ट तथा रमेश  चन्द्र पाण्डेय कार्यकारिणी के सदस्य नामित हुए।कोषाध्यक्ष अवधेश शर्मा ने 1 अप्रैल 2021 से  30 जनवरी 2022 तक का आय व्यय लेखा जोखा भी रखा।सभी निर्णय सर्वसम्मत से पारित हुए।मीटिंग में संस्थापक श्रीनिवास राय राष्ट्रवादी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रोफेसर निधी बाला, सहायक महामन्त्री चन्दन सिंह,कैप्टन मनोज कुमार राय,संगठन मंत्री सुनीता गोयल भी मौजूद थी।


पल्लव शर्मा 
सीनियर पत्रकार