मोबाइल नंबर से आरोपी की तलाश : महिला की फर्जी फेसबुक आईडी बना, डाली अश्लील पोस्ट, कोर्ट के आदेश के बाद झांसी पुलिस ने केस दर्ज किया

सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के प्रेमगंज सिंगलपुरा की रहने वाली महिला (33) के अनुसार फेसबुक पर उसकी कई सालों से आईडी बनी हुई है। अज्ञात बदमाश ने उसके नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी तैयार की और उसके बारे में अश्लील पोस्ट कर दिया। पोस्ट वायरल होने से उसकी बदनामी हुई।...

मोबाइल नंबर से आरोपी की तलाश : महिला की फर्जी फेसबुक आईडी बना, डाली अश्लील पोस्ट, कोर्ट के आदेश के बाद झांसी पुलिस ने केस दर्ज किया
महिला की फर्जी फेसबुक आईडी बना, डाली अश्लील पोस्ट

झांसी में एक महिला की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील पोस्ट डालकर महिला को बदनाम करने का एक मामला सामने आया है। शिकायत लेकर पीड़िता थाने और पुलिस अफसरों के पास गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। तब उसने कोर्ट से गुहार लगाई। करीब 14 महीने बाद कोर्ट के आदेश पर सीपरी बाजार थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

पोस्ट वायरल होने पर हुई बदनामी : सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के प्रेमगंज सिंगलपुरा की रहने वाली महिला (33) के अनुसार फेसबुक पर उसकी कई सालों से आईडी बनी हुई है। अज्ञात बदमाश ने उसके नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी तैयार की और उसके बारे में अश्लील पोस्ट कर दिया। पोस्ट वायरल होने से उसकी बदनामी हुई। वायरल पोस्ट से महिला को काफी परेशानी हुई और कई लोगों ने उसको कॉल कर फर्जीवाड़े की जानकारी दी।

मोबाइल नंबर से आरोपी तक पहुंचने की कोशिश : महिला को फर्जी आईडी के बारे में 4 फरवरी 2021 को पता चला। अगले दिन उसने सीपरी बाजार थाना में सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद एसएसपी को डाक के जरिए शिकायत भेजी। कार्रवाई न होने पर उसने कोर्ट की शरण ली। तब केस दर्ज हुआ। फर्जी आईडी पर एक मोबाइल नंबर लिखा था। उस नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।