राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी : खादी बाजार 2021 की भव्य प्रदर्शनी2 अक्तूबर से 16 अक्तूबर 2021 तक

“उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी खादी बाजार 2021” रत्नगिरी सेवा संस्थान द्वारा आज दिनांक 7 अक्टूबर 2021 को कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक नारी सशक्तिकरण था ।

राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी : खादी बाजार 2021 की भव्य प्रदर्शनी2 अक्तूबर से 16 अक्तूबर 2021 तक
रत्नगिरी सेवा संस्थान द्वारा आज दिनांक 7 अक्टूबर 2021 को कवि गोष्ठी का आयोजन

उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी खादी बाजार 2021 का चारबाग बाल संग्रहालय मे दिनांक 2 अक्तूबर से 16 अक्तूबर 2021 तक भव्य रूप से प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है,जिसमें कि रत्नगिरी सेवा संस्थान द्वारा आज दिनांक 7 अक्टूबर 2021 को कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक नारी सशक्तिकरण था ।

नारी सशक्तिकरण

नारी सशक्तिकरण की इस काव्य गोष्ठी में पुरुषों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। हमारे सभी कवि और कवियित्रियों ने नारी सशक्तिकरण पर एक से एक बढ़कर कविता सुनायी जिससे दर्शक दिल थाम के बैठ गए और तालियों की गूंज ने समा बांध दिया ।

राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी

कार्यक्रम का संचालन किया विद्याभूषण सोनी जी ने, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही राखी सिंह (सह संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ भारतीय जनता पार्टी) आशा राय जी (नगर कार्यसमिति सदस्य एनजीओ प्रकोष्ठ भाजपा) एवं कल्पना मिश्रा जी (कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी)। प्रख्यात कवि इरशाद राही जी ने अपनी उपस्थिति में से काव्य गोष्ठी में जान डाल दी ।

चारबाग बाल संग्रहालय मे दिनांक 2 अक्तूबर से 16 अक्तूबर 2021 तक भव्य रूप से प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है

काव्य गोष्ठी मे जिन कवि एवं कवियित्रियों ने शिरकत की उनके नाम क्रमशः संस्कार गुप्ता, रोहिताश सिंह, पलक यादव, सुनीता रमन, आकांक्षा अवस्थी, स्वाती पाठक, पूनम अवस्थी एवं अंततः शक्ति बाजपेयी सरल संस्थापिका रत्नगिरी सेवा संस्थान ने अपकी कविता से कार्यक्रम को विराम दिया ।

सचिव आलोक दीक्षित ने सभी कवियों को सम्मानित किया । दिल्ली प्रेस से शैलेंद्र सिंह ने हार्दिक उपस्थिति दी । सचिव आलोक दीक्षित ने बताया कि रागिनी श्रीवास्तव जी (कार्यकारिणी सदस्य रुद्र कला अकैडमी) जी के संयोजन में कार्यक्रम का आयोजन सफल रहा। जिससे संस्था उनकी आभारी है।