कन्नौज में स्लीपर बस बनी आग का गोला : 120 यात्री बाल-बाल बचे, एसी में शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

हादसे के समय लगभग सभी सवारियां सो रही थीं। हादसा होते ही बस में हड़कंप मच गया। कोई सामान लेकर, तो कोई बगैर सामान के जान बचाने के लिए खिड़की और इमरजेंसी दरवाजे से शीशा तोड़कर कूदने लगा। इस घटना से यातायात बाधित हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई।

कन्नौज में स्लीपर बस  बनी आग का गोला : 120 यात्री बाल-बाल बचे, एसी में शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा
आग लगने से बुरी तरह जली हुई बस

कन्नौज जिले में गोंडा से दिल्ली जाते समय स्लीपर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से गुजरते समय आग का गोला बन गई। इससे बस में मौजूद 120 सवारियों में चीख-पुकार मच गई। सवारियों ने खिड़की और इमरजेंसी दरवाजे से कूदकर जान बचाई इस दौरान काफी समय तक यातायात बाधित रहा।

बस्ती जनपद के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के टिटोडा गांव निवासी ड्राइवर जितेन सिंह पुत्र मानिकराव साथी ड्राइवर बनवारी पुत्र धन्नो निवासी पर साधना थाना पैकौलिया बस्ती के साथ स्लीपर बस में 120 सवारियां लेकर गोंडा से दिल्ली जा रहा था। तभी शुक्रवार रात करीब 2 बजे कन्नौज-औरैया बॉर्डर पर किलोमीटर 135 पर अचानक बस में आग लग गई। एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी के चलते कुछ ही क्षणों में बस धू-धूकर जलने लगी।

हादसे के समय लगभग सभी सवारियां सो रही थीं। हादसा होते ही बस में हड़कंप मच गया। कोई सामान लेकर, तो कोई बगैर सामान के जान बचाने के लिए खिड़की और इमरजेंसी दरवाजे से शीशा तोड़कर कूदने लगा। इस घटना से यातायात बाधित हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई।

सूचना पर पहुंचे सहायक सुरक्षा अधिकारी नामवर सिंह, एनसीसी प्रभारी प्रदीप सिंह, विनय चौहान, ने घटना को उच्च अधिकारियों से अवगत कराते हुए पानी के टैंकर और अन्य साधनों से लगभग 2 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। हादसे के समय सवारियों में भगदड़ के दौरान लगभग एक दर्जन सवारियां चोटिल हो गईं। बस में मौजूद सवारियों को अन्य वाहनों से भेज दिया गया है।