बागपत में कलेक्‍ट्रेट के पास सरेआम पुलिस सुरक्षा के बीच रेप पीड़िता का हुआ अपहरण, ई रिक्शा से लेकर फरार हुए कार सवार

बागपत जिले में सरेआम एक दुष्‍कर्म पीड़िता का कार में सवार लोग पुलिस सुरक्षा में अपहरण कर लेते हैं l इस मामले के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया l सूचना मिलने पर आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.

बागपत में कलेक्‍ट्रेट के पास सरेआम पुलिस सुरक्षा के बीच रेप पीड़िता का हुआ अपहरण, ई रिक्शा से लेकर फरार हुए कार सवार
जिले में अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं है l वे बेखौफ होकर वारदात कर रहे है l जहां मंगलवार को एक दुष्कर्म पीड़िता का पुलिस सुरक्षा से अपहरण कर लिया गया l पुलिस अधिकारियों के मुताबिक महिला कांस्टेबल ई रिक्शा में लेकर मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी l ऐसे में पुलिस सुरक्षा में दुष्कर्म पीड़ित महिला का कार सवार लोगों ने अपहरण कर लिया.

इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया l आनन-फानन में महिला कांस्टेबल ने अधिकारियों को सूचना दी l मौके पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने पीड़िता को लेकर फरार हुए कार सवार बदमाशों की काफी तलाश की लेकिन वे हाथ नहीं लग सके l पुलिस विभाग के आलाधिकारी भी अपहरण की सूचना के बाद मौके पर पहुंच गए थे l साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.

दरअसल, ये मामला बागपत जिले में कलेक्ट्रेट के निकट दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे के पास का है l पुलिस अधिकारी ने बताया कि बालैनी थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया था l वहीं, सोमवार रात आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है l इसी दौरान महिला कांस्टेबल पीड़ित महिला को मेडिकल कराने के लिए मंगलवार को जिला अस्पताल लेकर जा रही थी l जहां कलेक्ट्रेट के पास पहुंचने पर ई-रिक्शा में सवार पीड़ित महिला को कार सवार लोग महिला कांस्टेबल की सुरक्षा के बीच से लेकर भाग गए.।

घटनास्थल पर पहुचें पुलिस विभाग के आलाधिकारी : इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में अफरातफरी का माहौल मच गया l जहां जिले के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मिश्र, डीएसपी अनुज मिश्र कोतवाली और महिला थाना पुलिस मौके पर पहुंची l इस दौरान पुलिस के आलाधिकारियों ने घटनास्थल का सिलसिलेवार निरीक्षण कर पीड़िता महिला के परिवार वालों से जानकारी की l ऐसे में पुलिस जिले की सभी सीमाओं पर जगह-जगह बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही है, जिससे महिला को जल्द से जल्द बरामद किया जा सके. वहीं, एसएसपी ने बताया कि ये मामला पारिवारिक है l हालांकि मामले की जांच-पड़ताल कर की जा रही है l उन्होंने कहा जल्द से जल्द महिला को बरामद कर लिया जाएगा.