देखें यूपी की 10 बड़ी खबरें 28 जनवरी 2022 : लखनऊ के इटौंजा में गला काट कर हत्या:गांव के बाहर झोपडी में मिला शव, पुलिस बोली नशेबाजी में हुई वारदात

पुलिस सूत्रों के मुताबिक अजय मिश्र नशे का लत है और हमेशा कुल्हाड़ी लेकर चलता है। नशे में उसका कई बार लोगों से विवाद हो चुका है। इस दौरान वह हमलावर हो जाता है। पिछले दिनों भी एक युवक को उसने कुल्हाड़ी से मार दिया था। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।

देखें यूपी की 10 बड़ी खबरें 28 जनवरी 2022 : लखनऊ के इटौंजा में गला काट कर हत्या:गांव के बाहर झोपडी में मिला शव, पुलिस बोली नशेबाजी में हुई वारदात
देखें यूपी की 10 बड़ी खबरें 28 जनवरी 2022

(1-) लखनऊ के इटौंजा में गला काट कर हत्या:गांव के बाहर झोपडी में मिला शव, पुलिस बोली नशेबाजी में हुई वारदात

लखनऊ ग्रामीण के इटौंजा थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक शख्स की गर्दन पर कुल्हाडी से मार कर हत्या कर दी गई। सुबह गांव वालों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने नशेबाजी के विवाद में पड़ोसी गांव के एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश कर रही है। दूसरी तरफ एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार ने पुलिस टीम और फील्ड यूनिट के साथ मौका मुआयना कर साक्ष्य एकत्र किए। साथ ही एसपी ग्रामीण ने आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए l

सीओ बीकेटी नवीना शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को थाना इटौंजा क्षेत्र के गांव भिखारीपुर निवासी अमृतलाल (53) की हत्या कर दी गई। अमृत लाल की नशेबाजी के चलते पत्नी से कई साल पहले तलाक हो गया था। नशेबाजी के चलते घर से अलग गांव के बाहर झोपड़ी बनाकर रहने लगा। जहां पर नशेबाजों का उठना बैठना था। मृतक के भाई राम विलास भाई ने अजय मिश्र नाम के युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यह लोग रोज यहां गांजा व शराब पीने एकत्र होते थे। इस दौरान कई बार विवाद भी हुआ है। पीड़ित की तहरीर पर शुक्लानपुरवा निवासी अजय मिश्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

नशे में कई बार हो चुका है हमलावर : पुलिस सूत्रों के मुताबिक अजय मिश्र नशे का लत है और हमेशा कुल्हाड़ी लेकर चलता है। नशे में उसका कई बार लोगों से विवाद हो चुका है। इस दौरान वह हमलावर हो जाता है। पिछले दिनों भी एक युवक को उसने कुल्हाड़ी से मार दिया था। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।

( 2-) 1- बावरिया गिरोह का खूंखार हत्यारोपी बन्दी हुआ फरार 2- उरई जेल में जेल सिपाही ने पीएसी जवान पर चलाई गोली

लखनऊ। प्रदेश का जेल विभाग गणतंत्र दिवस घटनाओं को लेकर सुर्खियों में रहा। राजधानी की जिला जेल में खुदकुशी का प्रयास करने वाला बन्दी सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। वही उरई जेल में जेल के एक सुरक्षाकर्मी ने जेल परिसर में तैनात पीएसी कर्मी को गोली मार दी। पीएसी का सिपाही सतर्कता की वजह से बच गया। घटना से जेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जिला एवम पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर दोनों पक्षो को समझा बूझाकर किसी तरह मामले को शांत करा दिया।

पहली घटना राजधानी की जिला जेल से जुड़ी हुई है। बीते करीब एक सप्ताह पूर्व जेल में बंद बावरिया गिरोह के हत्यारोपी विचाराधीन बन्दी सत्यवीर सिंह ने जेल प्रशासन की अवैध वसूली व उत्पीड़न से आजिज आकर खुदकुशी करने के लिए अपने आप को घायल कर लिया था। गले को घायल करने वाले बन्दी सत्यवीर को जेल प्रशासन ने उपचार के लिए केजीएमयू में भर्ती कराया। केजीएमयू  में भर्ती हरियाणा गुड़गांव के रहने वाला खूंखार हत्यारोपी बन्दी सत्यवीर गणतंत्र दिवस के दिन सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया।....पढ़ें पूरी खबर


(3-) आरआरबी एनटीपीसी छात्र विरोध : यूपी के कई जिलों में सतर्क रहने के निर्देश, रेलवे ने भी जारी किया अलर्ट

RRB NTPC Student Protest : रेलवे भर्ती परीक्षा परिणाम आने के बाद देश भर में हो रहे हंगामे और बिहार में बंद को देखते हुए रेलवे ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्टेशनों को हाई अलर्ट पर रखा है। रेलवे स्टेशन और पटरियों की निगरानी के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर में विशेष रूप से सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।.....पढ़ें पूरी खबर

(4-) BSP Candidate List 2022 UP : बसपा ने चौथे चरण के लिए 53 उम्मीदवारों की सूची जारी की, देखें बसपा के 53 उम्मीदवारों के नाम

बसपा ने शुक्रवार को चौथे चरण के लिए 53 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। उल्लेखनीय है कि बसपा ने बृहस्पतिवार को 59 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। दूसरे चरण के छह उम्मीदवार जबकि तीसरे चरण के चुनाव के लिए 53 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई। दूसरी सूची में बसपा ने 17 एससी, आठ ठाकुर, सात ब्राह्मण, तीन यादव, तीन मुस्लिम और छह महिलाओं को टिकट दिए हैं। नई सूची में करहल और जसवंतनगर से अनुसूचित जाति के प्रत्याशी उतारे हैं। इन सीटों से क्रमश: अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव चुनाव मैदान में हैं।....पढ़ें पूरी खबर


(5-) SBSP Candidate List : सपा और सुभासपा के गठबंधन की ओर से जारी हुई 3 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें संडीला, बहराइच, सीतापुर से किसे मिला टिकट

सपा के साथ गठबंधन में शामिल सुभासपा ने तीन सीट पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इसमें हरदोई के संडीला से सुनील अर्कवंशी, सीतापुर के मिश्रिख से मनोज कुमार राजवंशी और बहराइच के बलहा से ललिता हरेंद्र को मैदान में उतारा गया है।

इन सीटों पर मिला टिकट : लिस्ट के अनुसार, बहराइच की बलहा सीट से ललिता हरेंद्र, हरदोई के संडीला से सुनील अर्कवंशी और सीतापुर के मिश्रिख से मनोज कुमार राजवंशी को टिकट दिया गया है. वहीं, यह भी खबर मिल रही है कि सपा गठबंधन में शामिल सुभासपा के प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट भी जल्द आएगी.....पढ़ें पूरी खबर



(6-) भाजपा ने 91 उम्मीदवार की सूची जारी की, सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी देवरिया से उम्मीदवार

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को 91 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी। इस सूची में पार्टी के राज्य सरकार के मंत्रियों सिद्धार्थ नाथ सिंह, उपेंद्र तिवारी, नंदकुमार गुप्ता नंदी, सूर्य प्रताप शाही को उम्मीदवार घोषित किया गया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 91 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. बीजेपी ने आज पांचवे फेज के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. पहले 206 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो चुकी है.

बीजेपी के उम्मीदवारों की इस लिस्ट में कई नाम शामिल हैं. इन नामों में देवरिया से पूर्व पत्रकार और सीएम के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी को टिकट दिया गया है. सिकंदरपुर से संजय यादव को भाजपा प्रत्याशी बनाया गया है.....पढ़ें पूरी खबर

(7-) मेरठ में दर्दनाक सड़क हादसा : मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग 334 पर ट्रक की टक्कर से दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, ट्रक के आगे के हिस्से में फंस गई बाइक

मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग 334 पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों यहां बने अवैध कट से बाइक मोड़कर पेट्रोल पंप पर जा रहे थे। वहीं आरोपी चालक ट्रक छोड़कर भाग गया।

खरखौदा के बवनपुरा गांव निवासी उदयवीर के तीन बेटे हैं। दूसरे नंबर का बेटा मोनी बीमार चल रहा है। गुरुवार को उसके परिजन इलाज के लिए रुड़की ले जा रहे थे। एक बाइक पर मोनी का छोटा भाई दीपक (25) पड़ोस के ही अपने दोस्त कपिल (27) पुत्र रमेश चंद और दूसरी बाइक पर मोनी व अन्य युवक सवार थे। दीपक की बाइक राष्ट्रीय राजमार्ग मेरठ बुलंदशहर 334 पर गांव धनौटा के सामने पहुंची। वहां बने अवैध कट से डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ पेट्रोल पंप पर जाने के लिए जैसे ही उसने बाइक मोड़ी, पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया l... पढ़ें पूरी खबर

(8-) लखनऊ : वाहन चेकिंग के दौरान कार में सभासद से 6.30 लाख और ठेकेदार से 11.50 लाख बरामद, पुलिस ने चुनाव अचार संहिता के चलते किया सीज

लखनऊ में ठाकुरगंज पुलिस ने शुक्रवार दोपहर को वाहन चेकिंग के दौरान सभासद अभिषेक अवस्थी की कार से 6.31 लाख रुपए बरामद किए हैं। इस मामले में भी पुलिस-प्रशासन की टीम जांच कर रही है। दूसरी तरफ गुडंबा थाना पुलिस ने भी वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 11.50 लाख रुपए नकद बरामद किया हैं। वाहन स्वामी के नकदी के विषय में सही जानकारी उपलब्ध न करा पाने पर उसको सीज कर दिया। आयकर विभाग ने मामले की जांच जांच शुरू कर दी है।.....पढ़ें पूरी खबर

(9-) आगरा में डिप्टी सीएम ने कहा- आज अपराधी और भ्रष्टाचारी भयभीत हैं, यूपी की 24 करोड़ जनता निर्भीक

लखनऊ । समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो गुंडों, अपराधियों, दंगाइयों से पुलिस के जवान डरते थे, क्योंकि उनको सत्ता का संरक्षण प्राप्त था। अखिलेश यादव अपने चाचा आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी से डर जाते थे। इसका परिणाम था कि प्रदेश के अंदर दंगे होते थे। उनके कार्यकाल में 700 दंगे हुए थे, जबकि भाजपा की पांच साल की सरकार में यूपी में एक भी दंगा हुआ है। शुक्रवार को आगरा के तीन विधानसभा सीटों पर मतदाताओं से बातचीत के दौरान में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनता ने 2017 के चुनाव में भाजपा को आशीर्वाद दिया था और आगरा की सभी नौ सीटों पर कमल का फूल खिलाया था। उसको एक बार से फिर जनता दोहराने का काम करेगी।....पढ़ें पूरी खबर


(10-)
DRI ने पकड़ा एक करोड़ का गांजा : ट्रक के अंदर चावल की भूसी के नीचे था गांजा, खुफिया सूचना पर की गई थी घेराबंदी, 3 आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी में DRI ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डाफी टोल प्लाजा के पास ट्रक में लदी चावल की भूसी के नीचे छिपाकर रखा गया 590 किलो गांजा बरामद किया। गांजा ओडिशा के रायगढ़ से मुरादाबाद लाया जा रहा था। इस कार्रवाई में रामपुर के स्वार के रहने वाले मोहम्मद इरफा और नौगवां के अकरम अली और आसिफ अली को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की कीमत करीब एक करोड़ 18 लाख रुपए है।.......पढ़ें पूरी खबर