डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय : पीएचडी की 1227 सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसिलिंग आज से, दो दिन चलेगी प्रक्रिया

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में पीएचडी में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग गुरुवार से शुरू होगी। काउंसिलिंग 17 केंद्रों पर दो दिन चलेगी।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय :  पीएचडी की 1227 सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसिलिंग आज से, दो दिन चलेगी प्रक्रिया
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में पीएचडी में दाखिले के लिए दो दिन होगी काउंसलिंग

आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में पीएचडी में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग पांच और छह मई को कराई जाएगी। 48 विषयों की 1227 सीटों पर प्रवेश लिए जाने हैं। विश्वविद्यालय के खंदारी और पालीवाल पार्क परिसर में काउंसिलिंग के लिए 17 केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन नौ और दूसरे दिन आठ केंद्रों पर काउंसिलिंग होगी।

डीन रिसर्च प्रो. विनीता सिंह ने बुधवार को बृहस्पति भवन में काउंसिलिंग के संबंध में जानकारी दी। पांच मई को नौ केंद्रों और छह मई को आठ केंद्रों पर विषयवार काउंसिलिंग सुबह 9:30 बजे से कराई जाएगी। अभ्यर्थियों को अपने साथ मूल प्रमाणपत्र और उसकी एक सेट छायाप्रति भी ले जानी होगी। 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भी अभ्यर्थियों को जमा कराना होगा, जो कि वित्ताधिकारी, डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के नाम से होगा।

10 फीसदी सीटें स्थायी शिक्षकों के लिए : प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने बताया कि काउंसिलिंग की 10 फीसदी सीटें विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों के स्थायी शिक्षकों के लिए आरक्षित हैं। 90 फीसदी सीटों में 50-50 फीसदी सीटें प्रवेश परीक्षा और छूट श्रेणी में शामिल अभ्यर्थियों के लिए हैं। किसी भी श्रेणी की सीट खाली रहने पर दूसरे में शिफ्ट कर दी जाएगी।

रसायन विज्ञान में सीटें ज्यादा अभ्यर्थी कम : रसायन विज्ञान विषय में पीएचडी की सीटों की संख्या अधिक और अभ्यर्थी कम हैं। रसायन विज्ञान में सर्वाधिक 138 सीटें हैं। प्रवेश परीक्षा में महज 17 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं और 70 अभ्यर्थी छूट वाली श्रेणी के हैं। कुल मिलाकर 87 संख्या हो रही है। 89 सीटें शिक्षाशास्त्र, 69 सीटें हिंदी और 68 सीटें अर्थशास्त्र में हैं।

आज इन विषयों की काउंसिलिंग

  • पालीवाल पार्क परिसर स्थित केएमआई में हिंदी (छूट श्रेणी में शामिल अभ्यर्थियों की), हिंदी (प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण) और भाषा विज्ञान।
  • पालीवाल पार्क परिसर स्थित समाज विज्ञान संस्थान में समाजशास्त्र।
  • खंदारी परिसर के स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज में एन्वायरमेंट साइंस, बॉटनी, बायोकेमेस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी, जूलॉजी, साइकोलॉजी, फिलॉस्फी, मिलिट्री साइंस।
  • खंदारी परिसर के गृह विज्ञान संस्थान में गृह विज्ञान, ड्राइंग एंड पेंटिंग व संगीत।
  • खंदारी परिसर स्थित आईबीएस के केमेस्ट्री हाल में शिक्षाशास्त्र।
  • खंदारी परिसर स्थित आईबीएस के गणित विभाग विभाग में मैथमेटिक्स एंड लॉ।
  • खंदारी परिसर स्थित दाऊदयाल इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल स्टडीज में इंस्ट्रूमेंटेशन, भूगोल।

कल इन विषयों की काउंसिलिंग

  • पालीवाल पार्क परिसर स्थित समाज विज्ञान संस्थान में कृषि के सभी विषय और सांख्यिकी।
  • पालीवाल पार्क परिसर इतिहास विभाग में इतिहास।
  • पालीवाल पार्क परिसर के दीनदयाल संस्थान में लाइब्रेरी साइंस, सोशल वर्क, संस्कृत।
  • खंदारी परिसर स्थित आईटीएचएम में ट्रेवल एंड होटल मैनेजमेंट, मैनेजमेंट व इंग्लिश।
  • खंदारी परिसर स्थित आईबीएस के भौतिक विज्ञान विभाग में भौतिक विज्ञान व राजनीति शास्त्र।
  • खंदारी परिसर स्थित आईबीएस के रसायन विज्ञान विभाग में रसायन विज्ञान व अर्थशास्त्र।
  • खंदारी परिसर स्थित दाऊदयाल इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल स्टडीज में एकाउंट्स एंड लॉ, अप्लाइड बिजनेस इकनॉमिक्स, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन।
  • खंदारी परिसर स्थित कंप्यूटर साइंस विभाग में कंप्यूटर साइंस व शारीरिक शिक्षा।