दिव्य अलौकिक बाबा बर्फानी के परमधाम अमरनाथ की यात्रा हेतु अनूप बक्शी को ब्रजेश पाठक मंत्री उत्तर प्रदेश ने मोटरसाईकिल द्वारा रवाना किया

काजल बख्शी अध्यक्ष रुद्रांश वेलफेयर फाउन्डेशन के तत्वाधान से भक्तों के अत्यंत प्रिय एवं मनोरथ सिद्ध करने वाले बाबा बर्फानी के परमधाम अमरनाथ की यात्रा हेतु 8 अगस्त को अनूप बक्शी को ब्रजेश पाठक मंत्री उत्तर प्रदेश ने मोटरसाईकिल रवाना किया

काजल बख्शी अध्यक्ष रुद्रांश वेलफेयर फाउन्डेशन के तत्वाधान से भक्तों के अत्यंत प्रिय एवं मनोरथ सिद्ध करने वाले बाबा बर्फानी के परमधाम अमरनाथ की यात्रा हेतु 8 अगस्त को अनूप बक्शी सभी मेम्बर्स के साथ दर्शन हेतु रवाना हुए

8 अगस्त को भक्तों के अत्यंत प्रिय एवं मनोरथ सिद्ध करने वाले दिव्य अलौकिक बाबा बर्फानी के परमधाम अमरनाथ की यात्रा हेतु अनूप बक्शी जी को मोटरसाईकिल द्वारा रवाना किया l उन्होंने अनूप बख्शी, काजल बख्शी, हर्ष बख्शी, हृदयांश बख्शी के लिए बाबा भोलेनाथ से प्रार्थना करते हुए कहा कि आपकी यात्रा मंगलमय एवं आनंदपूर्ण हों l

अनूप बक्शी ने बताया कि बाबा बर्फानी अमरनाथ की यात्रा के दौरान अलौकिक प्राकृतिक सौंदर्य, दिव्य नजारे और आध्यात्मिक सुख की अनुभूति का अनूठा संगम दिखाई देता है l साथ में निस्वार्थ सेवा करते लंगर एवं भंडारों के साथ हर कदम पर हर यात्री को सुरक्षित होने का अहसास कराती हुई भारतीय सेना।

कठिन यात्रा के बाद जब बाबा बर्फानी के दर्शन होते हैं, तो सुखद अनुभव की अनुभूति होती है और आंखों से खुद ही अश्रुधारा बहने लगती है। यह क्यों होता है, नहीं पता, लेकिन पूर्णता का अहसास होता है। वहां का पल-पल बदलने वाला प्राकृतिक सौंदर्य आकर्षित करता है, अब हाइवे से लेकर पहलगांव और बालटाल तक में विकास दिखाई देता है l कई घंटे का सफर कम हो गया है। वहीं बालटाल में यात्रा के बाद जिस रास्ते पर धूल के गुबार उड़ते थे, वहां अब पक्की सड़क बनने से यात्रियों को काफी राहत मिली है l