घर पहुंचते ही Bajrang Punia ने अपना कांस्य पदक मां को पहनाया, दिया ये बयान

Bronze medal winner Bajrang Punia reaches his home : टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पूनिया अब अपने घर लौट आए हैं।

घर पहुंचते ही Bajrang Punia ने अपना कांस्य पदक मां को पहनाया, दिया ये बयान
बजरंग का स्वागत उनकी मां, पत्नी संगीता और भाभी ने उनका पसंदीदा पकवान चूरमा खिलाकर किया।

टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने मंगलवार को यहां अपने पैतृक घर में पहुंचने के बाद अपना पदक मां के गले में डाल दिया। घर पहुंचने पर बजरंग का स्वागत उनकी मां, पत्नी संगीता और भाभी ने उनका पसंदीदा पकवान चूरमा खिलाकर किया।

मुख्य बातें

  • टोक्यो ओलंपिक कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पूनिया अपने घर पहुंचे
  • पैतृक गांव में अपने घर पहुंचते ही मां के गले में डाल दिया अपना ओलंपिक पदक
  • जोरदार व शानदार अंदाज में हुआ बजरंग पूनिया का स्वागत

इस मौके पर बजरंग पूनिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पैर में चोट होने के चलते कांस्य पदक से संतुष्ट हूं लेकिन देश को मुझ से स्वर्ण पदक की उम्मीद थी। मैं उस उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाया और अब आगे मैं और मेहनत करूंगा।’’

शहर में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में राज्य सरकार के विशेष प्रचार प्रकोष्ठ के ओएसडी गजेंद्र फोगाट ने ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले पहलवान रवि दहिया के पिता राकेश दहिया को सम्मानित किया.