उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद : परीक्षा के दौरान यूपी बोर्ड ने जारी किया एक नया नोटिस, , छात्रों को इस बारे में पता होना चाहिए

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने एक नया नोटिस जारी किया है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि विद्यालयों में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति और अनुपस्थिति को अब ऑनलाइन दर्ज करना होगा।....

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद : परीक्षा के दौरान यूपी बोर्ड ने जारी किया एक नया नोटिस, , छात्रों को इस बारे में पता होना चाहिए
परीक्षा के दौरान यूपी बोर्ड ने जारी किया नया नोटिस

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद   (UPMSP)  की हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाएं अपने निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार जारी हैं लेकिन इन एग्जाम के बीच माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाल ही में एक नया नोटिस जारी किया है।इसमें परीक्षा केंद्र बनाए गए स्कूल व कॉलेज के प्रसाशन को यह सूचित किया गया है कि एग्जाम के दौरान ड्यूटी में नियुक्त कक्ष निरीक्षकों, केंद्र में काम कर रहे कर्मचारियों के साथ-साथ परीक्षा में उपस्थित और अनुपस्थित रहने वाले सभी विद्यार्थियों की हाजिरी ऑफलाइन माध्यम के साथ-साथ ऑनलाइन भी दर्ज करनी होगी। स्कूल प्रशासन को यह प्रक्रिया एक निर्धारित समयसीमा के अंदर पूरा करना होगा।

ऐसा न करने वाले स्कूल, कॉलेज पर बोर्ड द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा विद्यालय को आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाए जाने से वंचित रखा जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए यूपीएमएसपी पर विज़िट करके जारी नोटिस को देखा जा सकता है। 

 ऐसे डाउनलोड करें मॉडल पेपर

  1. सबसे पहले छात्र-छात्राओं को यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. अब होमपेज पर दिखाई दे रहे मॉडल पेपर 2021-2022 वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  3. अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे
  4. यहां आपको सभी विषयों के मॉडल पेपर प्राप्त हो जाएंगे।
  5. इनमें से अपनी आगामी परीक्षा के मॉडल पेपर को डाउनलोड कर लें।

Model Paper and Solution- Download (10th PDF) (12th PDF)