देखें यूपी की बड़ी खबरें 2 फरवरी 2022 : बहेड़ी में सर्विलांस में लगे 100 मोबाइल बरामद,बरामद मोबाइल की कीमत 17 लाख से अधिक, मालिकों को बुलाकर लौटाए

सर्विलांस की टीम ने मोबाइलों को रिकवरी करने के संबंध में काफी काम किया। इसके बाद पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 100 मोबाइल बरामद किए। एसएसपी ऑफिस में एसपी ग्रामीण की मौजूदगी में मोबाइल मालिकों को मोबाइल लौटाए गए।

देखें यूपी की बड़ी खबरें 2 फरवरी 2022 : बहेड़ी में सर्विलांस में लगे 100 मोबाइल बरामद,बरामद मोबाइल की कीमत 17 लाख से अधिक, मालिकों को बुलाकर लौटाए
देखें यूपी की बड़ी खबरें 2 फरवरी 2022

1- बहेड़ी में सर्विलांस में लगे 100 मोबाइल बरामद : बरामद मोबाइल की कीमत 17 लाख से अधिक, मालिकों को बुलाकर लौटाए

बहेड़ी में पुलिस ने 17 लाख कीमत के खोए हुए 100 मोबाइल बरामद किए, मालिकों को बुलाकर लौटाए

बरेली के बहेड़ी क्षेत्र अंतर्गत सर्विलांस टीम ने कई कंपनियों के 100 मोबाइलों को बरामद किया है। बरामद मोबाइलों की कीमत 17 लाख रुपए की कीमत के आसपास बताई गई है। पुलिस के अनुसार जिले में 100 से अधिक मोबाइलों के खोने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे।

शिकायत मिलने के बाद सर्विलांस की टीम ने मोबाइलों को रिकवरी करने के संबंध में काफी काम किया। इसके बाद पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 100 मोबाइल बरामद किए। एसएसपी ऑफिस में एसपी ग्रामीण की मौजूदगी में मोबाइल मालिकों को मोबाइल लौटाए गए।

इस दौरान मोबाइल मालिक पुलिस की कार्यशैली से खुश दिखाई दिए, मोबाइल मालिकों ने बताया कि उन्हें कम ही उम्मीद ही थी कि, उन्हें अपना खोया हुआ मोबाइल बरामद होगा, लेकिन पुलिस ने उनका मोबाइल बरामद करने के साथ वापस भी किया है।

एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि, सर्विलांस टीम की मदद से जिले के कई क्षेत्रों से गुम हुए कई कंपनियों के 100 मोबाइल बरामद किए है, जो मोबाइल मालिकों को वापस किये गए है। बरामद मोबाइल की कीमत 17 लाख से अधिक है।


2- मुफ़्त उपहार नहीं, मज़बूत विकास और रोज़गार पर ज़ोर

मोदी सरकार ने साहस दिखाते हुए उत्तर प्रदेश समेत पाँच राज्यों में चुनावों के बावजूद मुफ़्त उपहारों और लोक लुभावन घोषणाओं से परहेज़ कर बजट में देश के मज़बूत विकास और रोज़गार का रोड मैप प्रस्तुत किया है। बजट में आमदनी बढ़ाने के बजाय ख़र्च पर ज़्यादा ज़ोर है। क़रीब सभी करों को यथावत रखा गया है। कोरोना के कारण बढ़े घाटे के बावजूद इनमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गई यह राहत की बात है। बजट के ज़रिये न केवल .......पढ़ें पूरी खबर

3- 307 बूस्टर डोज लगे- कर्मचारियों में बढ़ रहा उत्साह, कल भी लगेगा कैम्प

लखनऊ ०1 फरवरी दिन मंगलवार जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय तथा महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दूसरे दिन 3:30 बजे तक 307 बूस्टर डोज का लाभ कर्मचारियों ने उठाया और कर्मचारियों में भारी उत्साह देखने को मिला।

श्री पाण्डेय तथा श्री बच्चा ने बताया कि दोनों भवनों में कर्मचारियों की अधिक संख्या होने के कारण कल दिनांक ०2 फरवरी दिन बुधवार को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपड़ द्वारा कैम्प लगवाई जाएगी।......पढ़ें पूरी खबर

4-   इलेक्ट्रिक बस के ड्राइवर का खुलासा- मुझे पीटा गया था इसलिए मैंने गुस्‍से में छह लोगों को कुचल दिया        

कानपुर में सड़क चलते छह लोगों की जिंदगियों को रौंदने वाले इलेक्ट्रिक बस ड्राइवर ने पुलिस से पूछताछ में हादसे की वजहों के बारे में बताते चौंका देने वाला खुलासा किया. पुलिस ने चालक सतेंद्र यादव से हादसे को लेकर करीब छह घंटे तक पूछताछ की. मंगलवार को चालक सतेंद्र को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने जेल भेजे जाने से पहले सतेंद्र सिंह यादव से करीब छह घंटे तक पूछताछ की. हादसे के कारणों को लेकर सतेंद्र सिंह यादव ने पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए. पुलिस से पूछताछ में सतेंद्र सिंह यादव ने बताया कि, घटना के दिन उसने शराब पी रखी थी. कुछ लोगों ने मुझे पीटा था. इसलिए मेरे भीतर गुस्सा भर गया था. गुस्से में ही इलेक्ट्रिक बस चलाता रहा और सामने आए लोगों को रौंदकर निकल गया. मुझे समझ ही नहीं आया कि हो क्या रहा. आखिर में जब इलेक्ट्रिक बस टकराकर रुकी तब समझ आया कि बहुत लोग कुचल गए हैं. इसलिए वहां से भाग गया.....पढ़ें पूरी खबर

5-   IAS ऑफिसर ने अपने IAS पति पर लगाए गंभीर आरोप : दूसरी महिलाओं से संबंध बनाने की धमकी, पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया मुकदमा

उत्तर प्रदेश में एक महिला IAS ऑफिसर ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. IAS कल्पना अवस्थी ने लखनऊ के गोमती नगर थाने में अपने IAS पति के खिलाफ यौन उत्पीड़न करने, जान से मारने की कोशिश करने और उसके पैसों का गबन करने की एफआईआर दर्ज कराई है l इसके बाद यह बात पुलिस और प्रशासनिक अमले में चर्चा का विषय बन गई है l वहीं मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि कल्पना अवस्थी अभी यूपी में महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत हैं. जबकि उनके पति रिटायर्ड IAS है. उनका नाम बाला प्रसाद अवस्थी है....पढ़ें पूरी खबर

6-  यूपी STF ने करोड़ों का माल जब्त किया :  एसटीएफ द्वारा वाराणसी में नकली कोरोना किट कोविशील्ड वैक्सीन निर्माण फैक्ट्री रैकेट का भंडाफोड़, दिल्ली से जुड़े तार

अकूत दौलत कमाने की धुन में अंधे हुए ठग : कोरोना निरोधी नकली वैक्सीन (Covid Vaccine) बनाने से बाज नहीं आए l इसका सनसनीखेज खुलासा तब हुआ जब, उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (UP Police STF) एक्शन में आई l इस भांडाफोड़ के दौरान जब्त की गई नकली कोरोना वैक्सीन (Fake Corona Vaccine) में कोविशील्ड (Covishield) और जाइकोव डी (ZyCoV-D) जैसे मशहूर कोरोना वैक्सीन नाम भी शामिल हैं.......पढ़ें पूरी खबर

7- बरेली में यूट्यूब फिल्म बनाने के नाम पर 3 महिलाओं से गैंगरेप : पीड़ित युवतियों के पहले से परिचित हैं आरोपी, पुलिस ने 2 आरोपियों के गिरफ्तार कर भेजा जेल

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में स्थित बहेड़ी में यूट्यूब (Youtube) फिल्म बनाने के नाम पर 3 युवतियों के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार इस मामले में तीनों पीड़िताओं ने बहेड़ी थाने में तहरीर दर्ज कराई है. इस दौरान पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि शॉर्ट फिल्म बनाने के लिए उन तीनों को नैनीताल ले जा रहे 4 युवकों ने बहेड़ी के एक गेस्ट हाउस उनके साथ गैंगरेप किया. इसके साथ ही घटना का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. वहीं, इस मामले में थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 2 आरोपी फरार हैं. फिलहाल पुलिस उनकी तलाश की जा रही है....पढ़ें पूरी खबर

8-  लखनऊ में युवक की हत्या : नगराम में नहर किनारे खाई में मिला खून से लथपथ शव, गले में कसा था मफलर

लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह शिव कुमार (32) का शव नगराम के पतौना बख्तखेड़ा गांव के बाहर नहर किनारे खाई में खून से लथपथ पड़ा मिला। सिर पर गंभीर चोट थी और गले में मफलर कसा था। घटना से मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। शिवकुमार मंगलवार रात दोस्तों के साथ निकला था। परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस हत्या के पीछे नशेबाजी, रंजिश और अवैध संबंध के बिंदु पर जांच कर रही है।....पढ़ें पूरी खबर

9-  कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर जीएसटी का छापा : टैक्स चोरी लाए जा रहे गारमेंट्स के 131 नग बरामद, जब्त माल पहुंचा वाणिज्य कर कार्यालय , लगेगा जुर्माना

स्टेट जीएसटी की टीम ने सेंट्रल स्टेशन पर कालिंदी एक्सप्रेस में छापा मारा। छापे में टैक्स चोरी कर लाए जा रहे होजरी व गारमेंट्स भरे नगो को बरामद किया गया है। अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए माल को जब्त कर लिया है। होजरी व गारमेंट्स के 131 नग बरामद कर जब्त कर जीएसटी ने अपने कस्टडी में ले लिया है। माल टैक्स चोरी करके दिल्ली से कानपुर लाया जा रहा था।....पढ़ें पूरी खबर

10- इटावा के जसवंतनगर में कार सवार परिवार को ट्रक ने मारी टक्कर : दर्जन भर लोग घायल

इटावा के जसवंतनगर में अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे बस्ती जिले के एक कार सवार परिवार को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार दर्जन भर लोग घायल हो गए। जिनमें दो की हालत गंभीर बताई गई है।

विवरण के अनुसार बस्ती जिले के सिद्धार्थ नगर क्षेत्र के बांसी चतिया गांव निवासी दीपक कश्यप का परिवार जो दिल्ली में मेहनत मजदूरी करता है। सुबह उसे जब अपने पिता के निधन की सूचना मिली तो वह अपनी मां शांति देवी व अन्य परिजनों को लेकर बस से घर के लिए निकला था। मथुरा से उसने एक ईको कार किराए पर कर ली थी, जिसमें सभी लोग सवार होकर जा रहे थे।...पढ़ें पूरी खबर