अलीगढ़ में विधानसभा चुनाव के चलते यातायात पुलिस ने जारी किए निर्देश : 9 व 10 को फरवरी को रूट डायवर्ट रहेगा

10 फरवरी को निर्वाचन में लगे वाहन बाद समाप्त मतदान ईवीएम जमा करने धनीपुर मंडी में वापस आएंगे। इस दौरान यातायात व्यवस्था का सुगम संचालन कराए जाने के लिए वाहनों का नियमानुसार रूट डायवर्जन यातायात व्यवस्था लागू रहेगी। पुलिस अधीक्षक यातायात ने जनसमान्य से अनुरोध कि उक्त मार्ग पर गुजरने से बचें। यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित चले सुरक्षित रहें।....

अलीगढ़ में विधानसभा चुनाव के चलते यातायात पुलिस ने जारी किए निर्देश : 9 व 10 को फरवरी को रूट डायवर्ट रहेगा
पहले चरण में होने वाले मतदान के चलते अलीगढ़ में आज से रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू रहेगी। जिले भर में व्यवस्था बनाने के लिए थाना वार पुलिस कर्मियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अलीगढ़ में पहले चरण में होने वाले चुनाव की मतदान प्रक्रिया 10 फरवरी को होनी है। जिसके चलते जिले में 9 व 10 फरवरी को रूट डायवर्ट रहेगा। प्रशासन की ओर से चुनावी वाहनों के आने जाने के लिए व्यवस्था तय की गई है और अन्य वाहनों का रूट डायवर्ट रखा जाएगा। जिसके लिए यातायात पुलिस की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि पोलिंग बूथों के लिए 9 को धनीपुर मंडी से वाहन रवाना होंगे।

10 फरवरी को निर्वाचन में लगे वाहन बाद समाप्त मतदान ईवीएम जमा करने धनीपुर मंडी में वापस आएंगे। इस दौरान यातायात व्यवस्था का सुगम संचालन कराए जाने के लिए वाहनों का नियमानुसार रूट डायवर्जन यातायात व्यवस्था लागू रहेगी। पुलिस अधीक्षक यातायात ने जनसमान्य से अनुरोध कि उक्त मार्ग पर गुजरने से बचें। यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित चले सुरक्षित रहें।

पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के समय व्यवस्था

  • शहर/कोल विधानसभा क्षेत्र को जाने वाले पोलिंग पार्टी वाहन धनीपुर मण्डी से एटाचुंगी, एटाचुंगी से क्वार्सी बाईपास होते हुये क्वार्सी की ओर तथा एटाचुंगी से दुबे का पड़ाव होते हुये शहर की ओर जायेंगे। तथा बाद समाप्त मतदान धनीपुर मण्डी में ईवीएम जमा करने हेतु क्वार्सी चौराहा, विजडम स्कूल, गन्दा नाला, ओजोन सिटी तिराहे से धनीपुर मण्डी वापस आयेंगे। (प्रभारी निरीक्षक गान्धीपार्क, महुआखेड़ा, रोरावर, देहलीगेट, क्वार्सी, बन्नादेवी, कोतवाली, सिविल लाइन - चौराहे/तिराहे पर पर्याप्त पुलिस बल लगाकर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे)
  • बरौली विधानसभा क्षेत्र को जाने वाले पोलिंग पार्टी वाहन धनीपुर मण्डी से ओजोन सिटी कट, क्वार्सी चौराहा से महेशपुर तिराहा, एफएमटावर होते हुये बरौली जायेंगे। बाद समाप्त मतदान धनीपुर मण्डी में ईवीएम जमा करने हेतु इसी रूट से वापस आयेंगे। (प्रभारी निरीक्षक गान्धीपार्क, क्वार्सी, महुआखेड़ा ,जवां - एटा चुंगी चौराहा, क्वार्सी चौराहा एवं बरोली मोड़ तथा एफएम टावर तिराहा अनूपशहर रोड पर पर्याप्त पुलिस बल लगाकर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे)
  • गंगीरी-अकरबाद क्षेत्र को जाने वाले पोलिंग पार्टी वाहन धनीपुर मण्डी से बोनेर तिराहा, बोनेर तिराहा से पनेठी/अकराबाद होते हुये जायेंगे। तथा बाद समाप्त मतदान धनीपुर मण्डी में ईवीएम जमा करने हेतु इसी रूट से वापस आयेंगे। (प्रभारी निरीक्षक गान्धीपार्क, विजयगढ/गंगीरी/छर्रा/विजयगढ़ सम्बन्धित तिराहों/चौराहों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाकर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे)
  • गभाना क्षेत्र को जाने वाले वाहन धनीपुर मण्डी से बोनेर तिराहा, बोनेर तिराहा से खैरेश्वर चौराहा, खैरेश्वर चौराहा से गभाना की ओर जायेगें। तथा बाद समाप्त मतदान धनीपुर मण्डी में ईवीएम जमा करने हेतु इसी रूट से वापस आयेंगे। (प्रभारी निरीक्षक गान्धीपार्क, रोरावर, गभाना सम्बन्धित तिराहों एवं चौराहों तथा भांकरी पुल पर पर्याप्त पुलिस बल लगाकर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे)
  • खैर-लोधा को जाने वाले वाहन धनीपुर मण्डी से बोनेर, बोनेर तिराहा से खैरश्वर, खैरश्वर चौराहे से लोधा व खैर को जायेंगे। तथा बाद समाप्त मतदान धनीपुर मण्डी में ईवीएम जमा करने हेतु इसी रूट से वापस आयेंगे। (प्रभारी निरीक्षक गान्धीपार्क, रोरावर, लोधा, खैर - पर्याप्त पुलिस बल लगाकर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे)
  • इगलास को जाने वाले वाहन धनीपुर मण्डी से बोनेर तिराहा, बोनेर तिराहा से मथुरापुल से उतरकर इगलास की ओर जायेंगे। तथा बाद समाप्त मतदान धनीपुर मण्डी में ईवीएम जमा करने हेतु इसी रूट से वापस आयेंगे। (प्रभारी निरीक्षक गान्धीपार्क, मडराक, सासनीगेट - मथुरा नये बाईपास पुल के नीचे पर्याप्त पुलिस बल लगाकर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे)
  • आगरा रोड-मडराक को जाने वाले वाहन धनीपुर मंडी से बोनेर तिराहा, बोनेर तिराहा से आगरा पुल से उतरकर मडराक की ओर जायेंगे। तथा बाद समाप्त मतदान धनीपुर मण्डी में ईवीएम जमा करने हेतु इसी रूट से वापस आयेंगे। (प्रभारी निरीक्षक सासनीगेट आगरा नये बाईपास पुल के नीचे पर्याप्त पुलिस बल लगाकर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे)
  • गौण्डा रोड को जाने वाले वाहन धनीपुर मण्डी से बोनेर तिराहा, बोनेर तिराहा से मथुरा पुल से नीचे उतरकर, गौण्डा जायेंगे। तथा बाद समाप्त मतदान धनीपुर मण्डी में ईवीएम जमा करने हेतु इसी रूट से वापस आयेंगे। (प्रभारी निरीक्षक देहलीगेट गौण्डा पुलिया पर पर्याप्त पुलिस बल लगाकर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे)

बाहरी सर्किल यातायात डायवर्जन व्यवस्था

  1. एटा, कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों/रोडवेज बसों एवं कॉमर्शियल चार पहिया वाहन बोनेर तिराहे से नये बाईपास पर डाइवर्ट होकर अपने अपने गन्तव्य को जायेंगे। बोनेर तिराहे से एटा चुंगी चौराहा तक पोलिंग पार्टीयों के वाहनों को छोड़कर समस्त प्रकार वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। (कार्यवाही- प्रभारी निरीक्षक अकाराबाद/गान्धीपार्क/यातायात पुलिस)आगरा की तरफ से सासनीगेट अलीगढ़ शहर की तरफ आने वाले भारी वाहन एवं कॉमर्शियल चार पहिया वाहन आगरा पुल के नीचे नये बाईपास से डायवर्ट होकर अपने अपने गन्तव्य को जायेंगे। (कार्यवाही- प्रभारी निरीक्षक सासनीगेट, मडराक यातायात पुलिस)
  2. मथुरा की तरफ से सासनीगेट अलीगढ़ शहर की ओर आने वाले भारी वाहन एवं कॉमर्शियल चार पहिया वाहन मथुरा पुल के नीचे नये बाईपास पर डाइवर्ट होकर अपने अपने गन्तव्य को जायेंगे। (कार्यवाही- प्रभारी निरीक्षक मडराक/सासनीगेट/इगलास/यातायात पुलिस)
  3. पुराना मथुरा बाईपास से नादापुल सारसौल की तरफ से शहर की ओर आने वाले भारी वाहन एवं कॉमर्शियल चार पहिया वाहन पुराना मथुरा बाईपास से डाइवर्ट होकर अपने अपने गन्तव्य को जायेंगे। (कार्यवाही- प्रभारी निरीक्षक मडराक/सासनीगेट/इगलास/यातायात पुलिस)

बुलंदशहर

दिल्ली की तरफ से अलीगढ़ शहर की ओर आने वाले भारी वाहन एवं कॉमर्शियल चार पहिया वाहन खैरश्वर/भांकरी पुल से डायवर्ट होकर अपने अपने गन्तव्य का जायेंगे। (कार्यवाही- प्रभारी निरीक्षक गभाना/लोधा/यातायात पुलिस)

अतरौली

  • नरोरा रामघाट रोड से क्वार्सी चौराहा की तरफ आने वाले वाले भारी वाहन एवं कॉमर्शियल चार पहिया वाहन अवन्तीबाई चौराहे से डायवर्ट होकर अपने अपने गन्तव्य को जायेंगे। (कार्यवाही- प्रभारी निरीक्षक अतरौली/हरदुआगंज/जवां/क्वार्सी/यातायात पुलिस)
  • कमालपुर ग्राम कट से एटाचुंगी चौराहे की तरफ आने वाले वाले भारी वाहन एवं कॉमर्शियल चार पहिया वाहन कमालपुर कट से डायवर्ट होकर अपने अपने गन्तव्य को जायेंगे। (कार्यवाही- प्रभारी निरीक्षक अतरौली/हरदुआगंज/जवां/क्वार्सी/यातायात पुलिस)

यहां वाहन रहेंगे प्रतिबंधित

बोनेर तिराहे से एटा चुंगी चौराहा तक पोंलिग पार्टीयों के वाहनों को छोड़कर समस्त प्रकार वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।

आन्तरिक सर्किल यातायात डायवर्जन व्यवस्था

पोलिंग पार्टियों के मूवमेन्ट के समय

  • गांधीपार्क बस अड्डे से एटा चुंगी की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन गान्धीपार्क बस अड्डे से ही डायवर्ट किये जायेंगे।
  • एटाचुंगी चौराहे से बोनेर की तरफ समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन एटाचुंगी से ही डायवर्ट किये जायेंगे।
  • क्वार्सी चौराहे से एटाचुंगी की तरफ समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन क्वार्सी चौराहे/गन्दा नाला विजडम स्कूल से ही डायवर्ट किये जायेंगे।
  • ओजोन सिटी से एटाचुंगी की तरफ समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन ओजोन सिटी कट से ही डायवर्ट किये जायेंगे।
  • दुबे पड़ाव, रामघाट रोड से एटाचुंगी की तरफ समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन दुबे पड़ाव से ही डायवर्ट किये जायेंगे।
  • सारसोल चौराहे से गान्धीपार्क बस अड्डे की तरफ समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन सारसोल चौराहे से ही डायवर्ट किये जायेंगे।
  • शमसाद चौराहा से तस्वीर महल की तरफ समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। यह कलेक्ट्रेट तिराहे से ही डायवर्ट किये जायेंगे।

चुनावी वाहन इन प्रतिबन्धों से रहेंगे मुक्त : एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि शाम चार बजे से ईवीएम पूर्ण रूप से जमा होने तक बोनेर तिराहे से एटा चुंगी के बीच पोलिंग पार्टियों के वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। रोडवेज की बसें गांधीपार्क बस स्टैण्ड से एटा चुंगी की तरफ नहीं आयेंगी। यह सभी बसें सारसौल चौराहा या सासनीगेट चौराहें होते हुये अपने-अपने गन्तव्य को आ जा सकेगीं। इस दौरान सिर्फ चुनावी कार्य में लगे सरकारी वाहन ही इन मार्गों पर आ जा सकेंगे।