2 अप्रैल से डेढ़ घंटे में कटरा पहुंचेंगे : वाराणसी से वैष्णो देवी की फ्लाइट 2 अप्रैल से शुरू, हफ्ते में 3 दिन मिलेगी हवाई सुविधा

29 मार्च से वाराणसी और जम्मू के बीच विमानन सेवा शुरू होने वाली थी, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते इसे पांच दिन के लिए डिले किया गया है। उन्होंने बताया कि 2 अप्रैल से इसकी शुरुआत कर दी जाएगी।...

2 अप्रैल से डेढ़ घंटे में कटरा पहुंचेंगे : वाराणसी से वैष्णो देवी की फ्लाइट 2 अप्रैल से शुरू, हफ्ते में 3 दिन मिलेगी हवाई सुविधा
वाराणसी से वैष्णो देवी की फ्लाइट 2 अप्रैल से शुरू

वैष्णो माता के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए अब काशी से कटरा की सीधी फ्लाइट शुरू होने जा रही है। फ्लाइट आज यानी 29 मार्च से शुरू होनी थी, लेकिन इंडिगो के अधिकारियों ने तकनीकी खराबी का हवाला देते हुए 2 अप्रैल से इसकी शुरुआत करने की बात कही है। वाराणसी से कटरा पहुंचने में 1 घंटे 35 मिनट का समय लगेगा।

सप्ताह में तीन दिनों के लिए यह विमान सेवा शुरू की गई है। इससे पहले योगी 2.0 की सरकार ने काशी विश्वनाथ से गोरक्षनाथ को जोड़ने के लिए वाराणसी से गोरखपुर की फ्लाइट का वर्चुअल शुभारंभ कर पूर्वांचल के लोगों को यह तोहफा भी दिया है।

यात्रियों को मिलेगी सुविधा : काशी से जम्मू के लिए सीधी विमान सेवा शुरू हो रही है। इससे वैष्णो देवी दर्शन जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही सैलानियों को भी सुविधा होगी। अभी तक जम्मू के लिए सीधी विमान सेवा नहीं थी और यात्री वाया दिल्ली होकर जाते थे, जिससे पूरा दिन लग जाता था। बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस ने इस रूट पर आज से हफ्ते में तीन दिन विमान संचालन का फैसला लिया है।

जानें रूट के बारे में : इंडिगो की विमान 6E 6414 वाराणसी से शाम 4.05 बजे उड़ान भरकर 5.40 बजे कटरा पहुंचेगा। फिर यही विमान 06E 6471 बनकर शाम 6.25 बजे कटरा से उड़ान भरकर 8.15 बजे वाराणसी पहुंचेगा। यह विमान मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगा। इसका किराया करीब 4500 रुपए है। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि वाराणसी- जम्मू के बीच विमान संचालन की मांग काफी दिनों से थी, लेकिन कोविड की वजह से संचालन नहीं किया जा सका था। अब इस विमान के शुरू होने से माता वैष्णो देवी दर्शन को जाने वाले दर्शनार्थियों को सुविधा मिलेगी। वहीं 29 मार्च से वाराणसी और जम्मू के बीच विमानन सेवा शुरू होने वाली थी, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते इसे पांच दिन के लिए डिले किया गया है। उन्होंने बताया कि 2 अप्रैल से इसकी शुरुआत कर दी जाएगी।