देखें यूपी की 10 बड़ी खबरें 31 जनवरी 2022 : UP चुनाव में मायावती की पहली जनसभा, 2 फरवरी को आएंगी आगरा, 500 लोगों के साथ करेंगी संवाद, वर्चुअल प्रचार पर रहेगा जोर

आगरा के ऐतिहासिक कोठी मीना बाजार मैदान पर बसपा सुप्रीमो मायावती की रैली को अनुमति मिल गई है। पहली बार मात्र 500 लोगों के साथ मायावती की सभा होगी। आम तौर पर बसपा की रैली में 5 हजार की भीड़ होना मामूली बात मानी जाती है पर इस बार मायावती सबसे कम भीड़ की रैली के साथ आगरा से चुनावी शुरुआत करेंगी।

देखें यूपी की 10 बड़ी खबरें 31 जनवरी 2022 : UP चुनाव में मायावती की पहली जनसभा, 2 फरवरी को आएंगी आगरा, 500 लोगों के साथ करेंगी संवाद, वर्चुअल प्रचार पर रहेगा जोर
देखें यूपी की 10 बड़ी खबरें 31 जनवरी 2022

1- UP चुनाव में मायावती की पहली जनसभा, 2 फरवरी को आएंगी आगरा, 500 लोगों के साथ करेंगी संवाद, वर्चुअल प्रचार पर रहेगा जोर

यूपी के चुनावी दंगल में पहली जनसभा मायावती की आगरा में होने जा रही है। दो फरवरी को बसपा सुप्रीमो मायावती आगरा आएंगी। यहां कोठी मीना बाजार मैदान में वो आगरा मंडल के चयनित 500 नेताओं को संबोधित करेंगी। प्रशासन द्वारा अनुमति मिलने के बाद स्थानीय स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है। मायावती 7 सीटर विमान से आगरा के खेरिआ एयरपोर्ट आएंगी और वहां से हेलीकॉप्टर से कोठी मीना बाजार आएंगी, उनकी सुरक्षा की टीम आगरा आ कर तैयारियों का जायजा ले रही है।

आगरा के ऐतिहासिक कोठी मीना बाजार मैदान पर बसपा सुप्रीमो मायावती की रैली को अनुमति मिल गई है। पहली बार मात्र 500 लोगों के साथ मायावती की सभा होगी। आम तौर पर बसपा की रैली में 5 हजार की भीड़ होना मामूली बात मानी जाती है पर इस बार मायावती सबसे कम भीड़ की रैली के साथ आगरा से चुनावी शुरुआत करेंगी। इसके बाद वो सहारनपुर, मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के सभी मंडलों में रैली करेंगी।

मायावती के आने से बदलेंगे समीकरण : बसपा के जिला संगठन मंत्री संतोष चक ने बताया की बहन मायावती दलितों की आवाज हैं। उनके आने से आगरा के दलितों में नई ऊर्जा आएगी और सभी विधानसभा सीटों पर हमारे प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो जाएगी। मायावती को सुनने के बाद सभी वर्ग के लोग बसपा की राजनीति को समझ जाएंगे और चुनाव को नई दिशा मिलेगी।

वर्चुअल पर रहेगा जोर : संतोष चक ने बताया की रैली के दौरान आगरा मंडल के सभी चयनित नेता मौजूद होंगे। इसके साथ ही बहन मायावती के उद्बोधन को टीवी मीडिया और अखबार प्रमुखता से प्रकाशित करेंगे। डिजिटल प्लेटफार्म पर इसका प्रसारण किया जाएगा। हमने 500 लोगों की व्यवस्था की है और अगर इसके अलावा वहां कोई पहुंचता है तो वो घेरे के बाहर खड़ा होकर मायावती का भाषण सुन सकता है। उस भीड़ का पार्टी से कोई मतलब नहीं होगा।

भाजपा पर प्रत्याशी तक नहीं : बसपा के पूर्व चेयरमैन गोरे लाल जाटव का कहना है की हमारे द्वारा हर सीट पर हर जाति के प्रत्याशियों को मौका दिया गया है। हमारे सभी प्रत्याशी 26 से 50 वर्ष के बीच के हैं। बसपा एक मिशन की तरह काम करती है। जो पहले चेहरा थे उन्हें भी बहन जी ने बनाया था और अब जो चेहरा हैं वो भी बहन जी के द्वारा ही बनाये गए हैं। भविष्य में यह ही नेता होंगे। भाजपा के पास प्रत्याशी तक नहीं है तभी तो हमारे पुराने नेताओं को चुनाव लड़वा रही है। उनसे हमें कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।

2- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने निकाला मतदाता जागरूकता रैली : लोहिया पार्क से 10 90 चौराहे तक निकाली गई रैली, राष्ट्रगान एवं मतदाता शपथ के साथ रैली का हुआ समापन

लखनऊ : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आज लोहिया पार्क से 1090 महिला हेल्पलइन चौराहे तक  एक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने किया।

 यह रैली लखनऊ के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई है । तख्तियों पर लिखें विभिन्न स्लोगनो के साथ सैकड़ों कर्मचारियों ने रैली में प्रतिभाग किया। "चूल्हा तभी जलाएंगे जब मतदान करके आएंगे", "जो बाटे साड़ी दारू और नोट उनको कभी न देना वोट",  " बच्चे बूढ़े और जवान सब मिलकर करें मतदान" इत्यादि नारे लेकर सभी कर्मचारी रैली में प्रतिभाग कर रहे थे। रैली समापन स्थल 1090 महिला हेल्पलाइन चौराहे पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने वोट की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए एक एक वोट की कीमत समझाया।.....पढ़ें पूरी खबर


3- 64 यूपी वाहिनी एन0सी0सी0, लखनऊ द्वारा एन0सी0सी0 संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संख्या- 226 का आयोजन

लखनऊ : 64 यूपी बटालियन एन0सी0सी0, लखनऊ द्वारा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संख्या-226 दिनांक 29 जनवरी 2022 से सेंट फिडलिस कालेज, विकासनगर, लखनऊ में आरम्भ किया गया है। 289 एन0सी0सी0 कैडेट लखनऊ, बाराबंकी तथा महमूदाबाद (जिला सीतापुर) इलाके से आकर भाग ले रहे है जिनमें रिपब्लिक डे कैम्प में एन0सी0सी0 निदेशालय का प्रतिनिधित्व करने वाले 57 कैडेट तथा 07 एन0सी0सी0 स्टाफ भी भाग ले रहें हैै।....पढ़ें पूरी खबर

4- भारत रक्षा दल ट्रस्ट की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक संगठन के मुख्यालय कार्यालय सूर्यनगर मानक नगर में सम्पन्न हुई

लखनऊ 30 भारत रक्षा दल ट्रस्ट की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज संगठन के मुख्यालय कार्यालय सूर्यनगर मानक नगर में सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता श्री विनीत सक्सेना एवं संचालन महामन्त्री भागीरथी विश्वकर्मा ने किया।बैठक में अनेको महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए l जिसमे लखनऊ को 4 जोन में बांटकर 4 जोनल कार्यालय क्रमशः इंदिरानगर, विजयंतखण्ड गोमतीनगर,हिन्दनगर एवं राजाजीपुरम में  खोलने का निर्णय पारित हुआ।...पढ़ें पूरी खबर

5-  लखनऊ जेल में थम नही रहा घटनाओं का दौर : जेल अभिरक्षा में अस्पताल भेजे गए युवा बन्दी की मौत, स्थानांतरित होकर आए बन्दी को लगा दिया मशक्कत पर

लखनऊ। पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए बन्दी की घटना पर अभी दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही हो नहीं पाई थी कि जेल अभिरक्षा से इलाज के लिए अस्पताल भेजे गए युवा बन्दी की मौत हो गयी। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई इस मौत ने जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए। चर्चा है कि बन्दी की मौत जेल में ही हो गयी थी किसी अनहोनी से बचने के अधिकारियों ने आनन-फानन में बन्दी की जेल गार्ड से बलरामपुर अस्पताल भेज दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक विचाराधीन बन्दी सुशील कुमार शर्मा को जिला जेल बाराबंकी से लखनऊ जेल स्थानांतरित किया था। सूत्रों का कहना है बीती पांच जनवरी 22 को स्थानांतरित होकर आए बन्दी सुशील को जेल प्रशासन के अधिकारियों ने वसूली व उत्पीड़न की खातिर मशक्कत (काम) पर लगा दिया, जबकि नियम है कि स्थानांतरित बन्दी से कोई काम नही लिया जाएगा।...पढ़ें पूरी खबर

6- जौनपुर में आयकर विभाग का छापा: कीर्ति कुंज ज्वेलर्स समेत दो शोरूम पर टीम कर रही जांच, व्यापारियों में हड़कंप

जौनपुर शहर के बड़े सराफा कारोबारी और प्रतिष्ठित कीर्ति कुंज फर्म के एमडी के घर और ऑफिस (एक ही में है) के साथ ही गहना कोठी ज्वेलर्स के यहां आयकर विभाग ने छापा मारा है। सोमवार सुबह आयकर विभाग की इस कार्रवाई से शहर भर में हड़कंप मचा है।  शुरुआती जानकारी के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई हो रही है।.... पढ़ें पूरी खबर

7- गोंडा सड़क हादसा: श्रद्धालुओं से भरी पिकअप खाई में गिरी, तीन की मौत और 40 लोग घायल, सीएम योगी ने जताया शोक

गोंडा में तरबगंज-नवाबगंज मार्ग पर रानीपुर दुर्जनपुर पुल के एप्रोच मार्ग की खाईं में सोमवार तड़के श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप गिर गई। पिकअप में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। सभी बहराइच जिले के निवासी हैं। जोकि संगम स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। स्थानीय लोगों की मदद से प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटा है।............पढ़ें पूरी खबर

8- लखनऊ : महिलाओं ने युवक को बीच सड़क दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, कपड़े फाड़ डाले, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई

लखनऊ के विकास नगर इलाके में एक युवक को उसकी प्रेमिका की सहेली व सहकर्मियों ने जमकर पीटा साथ ही भागने पर सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मारपीट में युवक के कपड़े तक फट गए। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।...पढ़ें पूरी खबर

9- 20 किलो का एक भगोना 20 हज़ार में : कारागार विभाग में भगोना खरीद में गोलमाल, प्रदेश की जेलों के लिए मनमाने दामों पर हो रही खरीद-फ़रोख़्त, मोटे कमीशन की खातिर खरीद लिए 18 लाख रुपये के भगोने

लखनऊ। जेलों पर अधिकारी बन्दियों से अवैध वसूली करके तो वहीं जेल मुख्यालय के अधिकारी अनाप-शनाप  दामों पर आधुनिकीकरण उपकरण के तहत भगोनो की खरीद कर जेब भरने में जुटे हुए है। जेल मुख्यालय ने प्रदेश की जेलों के लिए खरीदे गए भगोनों की खरीद में जमकर खेल किया है। अधिकारियों ने कमीशन की खातिर 20 किलो का एक भगोना 20 हज़ार में खरीद लिया। जेल अफसरों ने कमीशन के लिए 18 लाख रुपये के भगोने खरीद लिए गए। इस सच का खुलासा तब हुआ जब खरीदे गए भगोनो की सप्लाई जेलों पर की गई। कमीशन की खातिर मनमाफिक दामों पर खरीदे गए भगोनो को गुणवत्ता भी ठीक नही है। इस खरीद-फरोख्त की जांच कराई जाए तो भगोना खरीद घोटाले का जिन्न सामने आ जायेगा।....पढ़ें पूरी खबर

10- नौ से 27 फरवरी तक तीन ट्रेनें निरस्त, डीएफसी लाइन पर काम होने की वजह से होंगी प्रभावित

प्रयागराज के करछना में डीएफसी (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर) का काम होने की वजह से नौ से 27 फरवरी तक छह यात्री ट्रेनें भी निरस्त रहेंगी। यात्री अपना रिफंड ले सकते हैं। जिन यात्रियों ने विकल्प आरक्षण को चुना होगा, वह दूसरी ट्रेनों में सीटें उपलब्ध होने पर बर्थ पा सकेंगे।....पढ़ें पूरी खबर