आइए जानें ऑमिक्रोन को

पुरानी कहावत है दुश्मन को हराने के लिए उसे पूरी तरह समझना जरूरी है । आइए जानें क्या हैं ओमिक्रोन जिस से हम सब मिलकर इसे हरा सकें l

आइए जानें ऑमिक्रोन को
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमिक़ान को वेरिएंट ऑफ कंसर्न घोषित किया है, मतलब ओमिक्रॉन का संक्रमण चिंता का विषय है . आइए जाने क्यों

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमिक़ान को वेरिएंट ऑफ कंसर्न घोषित किया है, मतलब ओमिक्रॉन का संक्रमण चिंता का विषय है . आइए जाने क्यों

  1. यह बहुत तेज़ी से फैलता है. कोरोना की पहली लहर अल्फा वेरियंट की वजह से आई थी, जिसमें एक व्यक्ति से दो लोग संक्रमित हो रहे थे. दूसरी लहर डेल्टा वेरिएट की वजह से आई थी जिसकी संक्रमण दर अल्फा वेरिएंट से तीन गुना ज्यादा थी. ओमिक्रान का संक्रमण दर डेल्टा वेरिएंट से भी तीन  गुना ज्यादा है. यानी कि अगर एक बड़े कमरे में 100 लोग है और उसमें एक भी व्यक्ति ओमिकान से संक्रमित है तो इसकी पूरी संभावना है उस हॉल के सभी लोग ऑमिक्रॉन से ग्रसित होंगे
  2. दूसरा कारण है कि इसका संक्रमण फेफेड़ो की भीतरी और निचली सतह  तक होता है जिसके कारण इस बीमारी का असर कई दिनों तक रह सकता है, इन सब कारणों की वजह से विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे वेरिएट का ऑफ कॉन्सर्न घोषित किया है

 ऑमिक्रोन के लक्षण--

 बुखार आना, खाँसी, सिर दर्द, हाथ पैरो को में दर्द, थकान ,गले में दर्द, स्वाद न आना, गंध को महसूस न कर पाना इत्यादि

कब डॉक्टर से संपर्क करें -

  1. यदि  3 दिन से लगातार बुखार आ रहा हो. बुखार 100° F या उससे ज्यादा हो.,
  2. सांस लेने में मुश्किल हो रही हो,
  3. सीने में दर्द हो .
  4. SPO2-93% या उससे कम हो,
  5. दिमागी उलझन हो,
  6. अव्याधिक थकान लगे,
  7. उल्टी, दस्त हों 

तब तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें

क्या करें

  1. तुरंत डाक्टर से संपर्क करें
  2. मरीज को अलग कमरे में रखें
  3. मास्क पहनें
  4. धैर्य रखें

यदि सांस लेने में दिक्कत हो तो तुरंत एंबुलेंस बुलाए  और ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम करें

क्या ना करें

  1. घबराएं नहीं
  2. खुद से दवा न लें
  3. किसी भी तरह का एंटीबायोटिक, एंटीवायरल, स्टेरॉइड ना लें

ओमिकान का संक्रमण दर अधिक है पर अधिक घातक नहीं है अत: घबराएं नहीं, धैर्य रखें, मरीज से दूरी बना के रखें और चिकित्सक से संपर्क करें l

डॉ अर्चना श्रीवास्तव
BHMS, MD (Medicine) PGDDTN, DHM
For Online consultation contact- 8840384890