जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बादल फटने से 4 की मौत : महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट; कुल्लू में 10 दुकानें बहीं

उत्तराखंड में तेज बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना में भारी बारिश का अनुमान है। देशभर में बारिश का हाल आप इस मैप के जरिए देख सकते हैं…

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बादल फटने से 4 की मौत : महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट; कुल्लू में 10 दुकानें बहीं
जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से दो की मौत

देश के कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़े हुए हैं। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में गुरुवार को बादल फट गया। इससे दोनों जगह 2-2 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि महाराष्ट्र में अभी 4-5 दिन तक बारिश का दौर नहीं थमेगा। वहीं, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और बिहार में हल्की बारिश के आसार हैं।

उत्तराखंड में तेज बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना में भारी बारिश का अनुमान है।

जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से दो लोगों की मौत : जम्मू-कश्मीर के रामबन में गुरुवार को बादल फट गया। इसमें दो लोग की मौत हो गई। लैंडस्लाइड और पत्थर गिरने से नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही थम गई। प्रशासन ने पहले ही तेज बारिश की चेतावनी जारी की थी।

महाराष्ट्र के कई जिलों में अलर्ट : मौसम विभाग ने गुरुवार को महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इसमें पालघर, रत्नागिरी, नासिक, कोल्हापुर, सतारा, अकोला, अमरावती, बुलढाणा, गोंदिया, चंद्रपुर, नागपुर, वर्धा, वाशिम और यवतमाल शामिल हैं।

राजस्थान के 17 जिलों में बारिश का अलर्ट : राजस्थान में पिछले 2 दिनों से जबरदस्त बारिश हो रही है। आज जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर में हल्की रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है। विभाग ने 12 अगस्त को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर समेत 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान के 17 जिलों में बारिश का अलर्ट : राजस्थान में पिछले 2 दिनों से जबरदस्त बारिश हो रही है। आज जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर में हल्की रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है। विभाग ने 12 अगस्त को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर समेत 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल में बादल फटने से 20 से अधिक घरों को नुकसान हिमाचल प्रदेश में बीती रात से ही तबाही की बारिश हो रही है। कुल्लू के आनी और निरमंड ब्लॉक में बादल फटने की घटनाएं हुईं। आनी की देवठी पंचायत में बीती रात तीन बजे के करीब बादल फटने के बाद खदेड़ गांव में मकान पर मलबा गिर गया। इसकी चपेट में आकर 60 साल की महिला और 16 साल की बच्ची की मौत हो गई।

बागीपुल के स्वाह और चनाई गाड में भी बादल फटने के बाद बाढ़ से 20 से अधिक घरों को नुकसान हुआ। बाढ़ के कारण आनी और निरमंड का कुल्लू मुख्यालय से संपर्क कट गया है