रांची के रिम्स में एक महिला ने एक साथ पांच बच्चों को दिया जन्म, नवजात शिशुओं का वजन एक-एक किलो के आसपास

रांची के रिम्‍स में एक महिला ने पांच बच्‍चों को एक साथ जन्‍म दिया है। ये सभी प्रीमैच्‍योर हैं और इन सभी बच्‍चों का वजन लगभग एक-एक किलो के आसपास है। बच्‍चों की सेहत का अभी खास ध्‍यान रखने के लिए इन्‍हें नियोनेटल वार्ड में भर्ती कराया गया है।

रांची के रिम्स में एक महिला ने एक साथ पांच बच्चों को दिया जन्म, नवजात शिशुओं का वजन एक-एक किलो के आसपास
रांची के रिम्स में एक महिला ने एक साथ पांच बच्चों को दिया जन्म

रांची के रिम्‍स में एक महिला ने पांच बच्‍चों को एक साथ जन्‍म दिया है। ये सभी प्रीमैच्‍योर हैं और इन सभी बच्‍चों का वजन लगभग एक-एक किलो के आसपास है। बच्‍चों की सेहत का अभी खास ध्‍यान रखने के लिए इन्‍हें नियोनेटल वार्ड में भर्ती कराया गया है।

रिम्स में सोमवार को एक गर्भवती ने पांच बच्चों को जन्म दिया, जिसके बाद पूरे अस्पताल में यह चर्चा का विषय बना रहा। चतरा जिले के इटखोरी स्थित मलकपुर गांव निवासी अनिता कुमारी ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया है।

एक-एक किलो के लगभग है सभी बच्‍चों का वजन : सभी नवजातों का वजन एक किलो के आसपास है, जिसके बाद बच्चों को नियोनेटल वार्ड में भर्ती कराया गया है। यहां इनकी सेहत पर नजर रखी जा रही है।

डाक्टरों ने बताया कि बच्चों का वजन कम है, प्री मैचयोर हैं, इनका जन्म 26-27 हफ्ते में ही हो गया है। देखभाल की जा रही है। कम से कम एक माह तक बच्चों को बहुत ज्यादा देखभाल की जरुरत है। प्रयास कर रहे हैं कि सभी को स्वस्थ कर दिया जाए। बच्चों के मां की स्थिति ठीक है।