सुशांत गोल्फ सिटी में संदिग्ध हालात में मिला था युवक का शव : महिला मित्र मृतक का मोबाइल फोन लेकर हुई फरार, काल डिटेल से खुला राज

सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस ने रियल एस्टेट कारोबारी विनीत कुमार की हत्या करने वाली उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार कर लिया। नंदिनी एन्क्लेव स्थित फ्लैट में पांच जनवरी को विनीत का शव मिला था। पुलिस के मुताबिक महिला मित्र विनीत से अपने संबंध तोड़ना चाहती थी l

सुशांत गोल्फ सिटी में संदिग्ध हालात में मिला था युवक का शव : महिला मित्र  मृतक का मोबाइल फोन लेकर हुई फरार, काल डिटेल से खुला राज
पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी पूनम।

लखनऊ : सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस ने रियल एस्टेट कारोबारी विनीत कुमार की हत्या करने वाली उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार कर लिया। नंदिनी एन्क्लेव स्थित फ्लैट में पांच जनवरी को विनीत का शव मिला था। पुलिस के मुताबिक महिला मित्र विनीत से अपने संबंध तोड़ना चाहती थी, वहीं विनीत उसको छोड़ नहीं रहा था। घटना वाले दिन इसको लेकर दोनों के बीच हुई हाथापाई में विनीत की सिर में चोट लगने से मौत हो गई थी। इसके बाद आरोपी महिला मित्र विनीत का मोबाइल फोन कर लेकर दिल्ली भाग गई थी।

मृतक का मोबाइल फोन लेकर हुई फरार, काल डिटेल से खुला राज : एडीसीपी साउथ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लखीमपुर निवासी रियल एस्टेट कारोबारी विनीत गुडंबा में किरण एन्क्लेव में पत्नी प्रतिभा और दो बेटियों के साथ रहते थे। 5 जनवरी की रात सुंशाल गोल्फ सिटी स्थित नंदिनी एन्क्लेव स्थित फ्लैट में विनीत का संदिग्ध हालात में शव पड़ा मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट लगने से मौत की पुष्टि होने पर पुलिस हत्या के बिंदु पर पड़ताल कर रही थी।

सर्विलांस और कॉल डिटेल के आधार पुलिस को गोमतीनगर निवासी पूनम नाम की महिला के विषय में जानकारी हुई। पूनम व विनीत की के बीच लंबी बातचीत होती थी। इसके बाद मंगलवार शक के आधार पर पुलिस ने पूनम को दिल्ली से हिरासत में लिया। पूनम ने पूछताच में बताया कि विनीत और उसके बीच में दोस्ती थी और दोनों के बीच बातचीत होती रहती थी। विनीत ने बातचीत बंद करने पर बदनाम करने की धमकी देने लगा। साथ ही बार-बार आत्महत्या करने की धमकी देकर मिलने को बुलाता। घटना वाले दिन भी वह विनीत से मिलने उसके फ्लैट गई थी। वहां पर बातचीत के दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान हुई हाथापाई में विनीत के जमीन में गिरने से सिर पर गंभीर चोट लग गई। उसके बेहोश होने पर विनीत का मोबाइल फोन लेकर भाग निकली। इसके बाद उसने विनीत के मोबाइल को गोमती नदी में फेंक दिया। उसके हत्या की बात कबूल करने पर बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

पांच जनवरी को संदिग्ध हालात में फ्लैट में मिला था शव : लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित नंदनी इंक्लेव अपार्टमेंट के चौथे तल पर रहने वाले विनीत कुमार (42) का मंगलवार रात संदिग्ध हालात में शव मिला था। मृतक की पत्नी उसकी एक महिला मित्र पर हत्या का आरोप लगाया है। मूल रूप से लखीमपुर के काशीनगर निवासी विनीत परिवार के साथ गुडंबा के किरण विहार में रहते थे। उनका आठ साल पहले प्रतिमा पाठक से प्रेम विवाह किया था।