गंगा को अविरल निर्मल करने के अभियान ने पकड़ी और रफ्तार

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के परियोजनाओं के ताबड़तोड़ निरीक्षण का असर दिखा है। परियोजनाओं ने तेज गति पकड़ी है। नमामि गंगे ने 20 परियोजनाओं का निर्माण पूरा किया है।

गंगा को अविरल निर्मल करने के अभियान ने पकड़ी और रफ्तार
गंगा को अविरल निर्मल करने के अभियान ने पकड़ी और रफ्तार : स्वतंत्र देव सिंह, जल शक्ति मंत्री

मुख्य बातें

  • 100 दिनों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभाग ने ताबड़तोड़ कई परियोजनाओं को उतारा जमीन पर
  • प्रदेश में 3855.67 करोड़ की 25 परियोजनाएं की जा रहीं पूरी, कई जगह एसटीपी का ट्रायल रन शुरू
  • मथुरा, वाराणसी, बागपत, जौनपुर में नदियों में प्रदूषण का कारण बने नालों को किया टैप
  • मिर्जापुर, गाजीपुर, बरेली, फरुखाबाद-फतेहगढ़ में परियोजनाओं का लक्ष्य पूरा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गंगा और उसकी सहायक नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए नमामि गंगे कार्यक्रम ने रफ्तार पकड़ ली है। योगी सरकार की 100 दिनों की कार्ययोजना जल्द ही पूरी होगी। विभाग ने प्रदेश में 3855.67 करोड़ की 25 परियोजनाओं को जमीन पर उतारा है।

24 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार : प्रदेश के विभिन्न शहरों में 24 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनकर तैयार हैं। 443.91 एमएलडी के ट्रीटमेंट प्लांटों से सीवेज का शोधन किया जा रहा है। मथुरा, वाराणसी, बागपत, जौनपुर में नालों को टैप कर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ा गया है। इनके ट्रायल रन भी शुरू हो चुके हैं। मिर्जापुर, गाजीपुर, बरेली, फरुखाबाद-फतेहगढ़ में भी परियोजनाओं का लक्ष्य पूरा होने जा रहा है।

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के परियोजनाओं के ताबड़तोड़ निरीक्षण का असर दिखा है। परियोजनाओं ने तेज गति पकड़ी है। नमामि गंगे ने 20 परियोजनाओं का निर्माण पूरा किया है। भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा को गंदगी से बड़ी राहत मिलने वाली है। यहां सीवरेज परियोजना से 20 नालों को टैप कर 30 एमएलडी क्षमता के सीवरेज प्लांट तैयार हैं। इनका ट्रायल रन चल रहा है। वहीं, वाराणसी में गंगा नदी को गंदगी से बचाने की चौतरफा तैयारी है। जायका परियोजना की सीवरेज योजना का काम पूरा हो चुका है। जौनपुर में सीवरेज परियोजना से 14 नालों को टैप कर 30 एमएलडी के एसटीपी बनकर तैयार हैं। बागपत में 4 नाले टैप किये गये हैं। यहां 14 एमएलडी एसटीपी का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।

कानपुर व उन्नाव को जल्द राहत : नालों की गंदगी से कानपुर और उन्नाव को बड़ी राहत मिलने जा रही है। नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत 30 जून तक कानपुर नगर में 30 एमएलडी और उन्नाव में 15 एमएलडी की निर्माणाधीन सीवरेज परियोजना पूरी कर ली जाएगी। लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभाग के अधिकारी समय पर काम पूरा करने में जुटे हैं।

स्वच्छ हुए गंगा के घाट और किनारे : स्वतंत्र देव सिंह, जल शक्ति मंत्री : प्रधानमंत्री मोदी ने मां गंगा समेत सभी नदियों को निर्मल और अवरिल बनाने का जो बीड़ा उठाया है। योगी सरकार उसे पूरा करने के लिए अथक परिश्रम कर रही है। इसके परिणाम दिखने लगे हैं। कानपुर, वाराणसी, काशी और प्रयागराज समेत तमाम शहरों में गंगा के घाट और किनारे स्वच्छ हुए हैं।

पल्लव शर्मा
सीनियर पत्रकार