देखें यूपी की 10 बड़ी खबरें 29 जनवरी 2022 : नोएडा में युवक-युवती ने यमुना पुल से लगाई छलांग, युवती का शव मिला, युवक अभी लापता

नोएडा से कालिंदी कुंज जाने वाले रास्ते पर यमुना बैराज पर ब्रेजा कार DL9CAX1616 से दोनों आए थे। इनकी पहचान मोहम्मद वकील पुत्र करीमुल्ला निवासी संगम विहार, दिल्ली व महिला सायरा बानो पुत्री मोहम्मद मुमताज अली निवासी संगम विहार, महरौली, साउथ दिल्ली आए थे।

देखें यूपी की 10 बड़ी खबरें 29 जनवरी 2022 : नोएडा में युवक-युवती ने यमुना पुल से लगाई छलांग, युवती का शव मिला, युवक अभी लापता
देखें उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें 29 जनवरी 2022

1- नोएडा में युवक-युवती ने यमुना पुल से लगाई छलांग:दोनों कार से आए थे, देखते-देखते गहरे पानी में कूदे; युवती का शव मिला, युवक अभी लापता

नोएडा में कालिंदी कुंज के पास पुल से युवक-युवती ने यमुना में छलांग लगा दी। युवती की मौत हो गई है, जबकि युवक की तलाश अभी जारी है। पुलिस सर्च आपरेशन चला रही है। पुलिस का कहना है यहां पर बहाव काफी तेज है। युवक और युवती दोनों ही दिल्ली के रहने वाले थे। दोनों की शिनाख्त हो चुकी है।

दिल्ली से ब्रेजा कार चलाकर पहुंचे यमुना बैराज : पुलिस ने बताया कि नोएडा से कालिंदी कुंज जाने वाले रास्ते पर यमुना बैराज पर ब्रेजा कार DL9CAX1616 से दोनों आए थे। इनकी पहचान मोहम्मद वकील पुत्र करीमुल्ला निवासी संगम विहार, दिल्ली व महिला सायरा बानो पुत्री मोहम्मद मुमताज अली निवासी संगम विहार, महरौली, साउथ दिल्ली आए थे। अपनी गाड़ी खड़ी करके ये दोनों यमुना नदी में कूद गए। महिला को रेस्क्यू कर अस्पताल ले गए वहां डॉक्टराें ने उसको मृत घोषित कर दिया गया। पुरुष की तलाश जारी है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है। दोनों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है दिल्ली पुलिस को भी सूचना दे दी गई है।

प्रेम प्रसंग का हो सकता है मामला : गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश शुरू की गई। एक घंटे की मशक्कत के बाद युवती को बरामद किया गया। जबकि युवक की तलाश के लिए सर्च आपरेशन जारी है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। जांच की जा रही है। वहीं दिल्ली व नोएडा पुलिस मामले जांच कर रही है।

2- मथुरा भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा व अन्य दो लोगों पर केस दर्ज, पुलिसकर्मियों को वर्दी उतरवाने की दी थी धमकी

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के तहत चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान मथुरा बीजेपी की जिलाध्यक्ष मधु शर्मा और 2 अज्ञातों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा और धमकाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, जिलाअध्यक्ष के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर हुई FIR दर्ज हुई है. इस दौरान स्टेटिक सर्विलांस टीम (SST) के प्रभारी दीपेंद्र सिंह की तहरीर पर शुक्रवार को यह केस कोतवाली में दर्ज किया गया. हालांकि पुलिस की सख्ती से नेताओं में खलबली मच गई है.

दरअसल, बीते दिन सोमवार रात को मथुरा-वृंदावन मार्ग स्थित सौ शैय्या अस्पताल के पास से भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा अपनी गाड़ी से गुजर रही थीं l इस दौरान वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के लिए उनकी गाड़ी को हाथ देकर रुकने का इशारा किया l इस पर गाड़ी में बैठी जिलाध्यक्ष बाहर निकलीं और पुलिसकर्मियों पर भड़क गईं. हालांकि इस मामले को लेकर काफी देर तक पुलिसकर्मियों से कहासुनी हुई....... पढ़ें पूरी खबर

3- एसीएस आबकारी पर कब होगी कार्यवाही : कार्यकाल में जहरीली शराब से हो चुकी 500 से अधिक मौतें

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव आबकारी के बीते करीब पांच साल के कार्यकाल में जहरीली शराब पीने से सैकड़ो की संख्या में लोगों की मौत हो चुकी है। घटनाएं होने के बाद हर बार विभाग के छोटे अधिकारियों व कर्मियों को निलंबित कर मामले को निपटा दिया जाता है। रायबरेली घटना में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। हकीकत यह है कि ईमानदारी का लबादा ओढ़े एसीएस आबकारी के खिलाफ कार्यवाही करने में शासन भी मौन धारण किये हुए हैं। अलीगढ़ में हुए विभत्स हादसे और रायबरेली हादसे के बाद में भी शासन ने उच्च अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की है। भ्रष्ट अफसरों को शासन का संरक्षण प्राप्त है। यही वजह है कि उन पर कोई कार्यवाही नही होने से घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है।.....पढ़ें पूरी खबर

4- सपा की पैरवी में सूर्य प्रताप की बुद्धि पर छा गया हैं अन्धकार - अंकित सिंह

लखनऊ। भाजपा नेता अंकित सिंह चंदेल ने पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के ट्विटर  पर दिए गए बयान का मुह तोड़ जवाब दिया है। अंकित सिंह ने कहा की सूर्य प्रताप सिंह जिस समाजवादी पार्टी की पैरवी में लगे है, उसने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट में प्रयागराज को इलाहाबाद लिखा है जबकि सरकार ने जिले का नाम प्रयागराज कर दिया है। जो सपा की मुग़लई सोच को दिखाता है।

  • बिना जानकारी के कर रहे है बेतुके ट्वीट
  • भाजपा नेता ने दी नसीहत कहा, विधानसभा सीट का नाम चुनाव आयोग बदलता है
  • भाजपा नेता अंकित सिंह ने पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप को लिए आड़े हाथ लिया ............. पढ़ें पूरी खबर

5- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव : उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 जनवरी को करेंगे पहली वर्चुअल रैली, पहले फेज के चुनाव पर होगा फोकस

31 जनवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी बीजेपी के लिए अपनी पहली आभासी राजनीतिक रैली को संबोधित करेंगे l इस दौरान पहले चरण में मतदान वाले जिलों को फोकस किया जाएगा l चुनाव आयोग ने कोविड -19 के बढ़ते मामलों के कारण 31 जनवरी तक रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिया है l बीजेपी के सूत्रों ने कहा कि अगर चुनाव आयोग यह प्रतिबंध बढ़ाता है तो पीएम इसी तरह की आभासी रैलियों को संबोधित कर सकते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया है कि 31 जनवरी को रैली की योजना इस तरह से बनाई जाएगी कि यह एक बार में पश्चिम यूपी क्षेत्र के कम से कम चार से पांच जिलों को कवर करे. प्रारंभिक योजना के अनुसार, यह रैली सहारनपुर, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर और गौतम बौद्ध नगर जैसे जिलों को कवर करेगी.पार्टी की योजना इस रैली के जरिए करीब 21 विधानसभा क्षेत्रों को साधने की है. हालांकि इसे आयोजित करने का मसौदा प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.....पढ़ें पूरी खबर

6- मथुरा के कोकिलावन में 24 घंटे में दूसरी हत्या : कोकिलावन में दिनदहाड़े प्रधान को गोलियों से भूना, हमलावर फरार

जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह ग्राम पंचायत पैगांव के प्रधान रामवीर सिंह कोकिलावन धाम में परिक्रमा कर शनिदेव के दर्शन करने गए थे। परिक्रमा मार्ग में पहले से ही घात लगाए बैठे अज्ञात हमलावरों ने रामवीर पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं। उनके सिर में चार गोलियां लगी हैं।

हमलावरों ने तोबड़तोड़ दागी गोलियां : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोलियां लगने से रामवीर वहीं गिर गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। परिक्रमा मार्ग पर अचानक गोलियां चलने से सनसनी फैल गई। वहां मौजूद श्रद्धालु जब तक कुछ समझ पाते हमलावर भाग जाने में सफल रहे। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला रंजिशन प्रतीत हो रहा हैं। पूरे मामले की जांच के बाद कुछ कहा जा सकता हैं।.... पढ़ें पूरी खबर

7- उत्तर प्रदेश के गोंडा में 50 हजार के इनामी बदमाश से एसटीएफ व पुलिस की मुठभेड़, मुठभेड़ में मारा गया 50 हजार का इनामी बदमाश

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है। टीम ने मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश मार गिराने में कामयाबी हासिल की है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पचास हजार का ईनामी विजय सिंह (45 वर्ष) शनिवार सुबह एसटीएफ और पुलिस की ज्वाइंट टीम के साथ हुई मुठभेड़ में मौके पर ही ढेर हो गया। विजय सिंह की गोली लगने से मृत्यु हुई है। उसे तीन गोलियां लगी है।.... पढ़ें पूरी खबर

8- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा: कन्नौज में ट्रक में भिड़ी बरातियों से भरी बस, तीन की मौत और आठ घायल

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बड़ा आगरा एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हुआ है। दिल्ली से फैजाबाद बरात लेकर जा रही बस शनिवार सुबह चार बजे ट्रक से जा टकराई। हादसे में बस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि आठ लोग गंभीर घायल बताए जा रहे है।

यूपीडा और एनसीसी नागर्जुना कंस्ट्रक्शन कंपनी गश्ती दल मौके पर राहत कर में लगा है। दिल्ली से फैजाबाद बरातियों को लेकर जा रही बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना तालग्राम के मछैया गांव के पास ट्रक में पीछे से भिड़ गई।......पढ़ें पूरी खबर

9- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : गोरखपुर जिले में बनाए जाएंगे 18 पिंक बूथ, महिला कर्मचारी- सिपाही होंगी तैनात

गोरखपुर : महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इस बार के विधानसभा चुनाव में 18 पिंक बूथ बनाए जाएंगे। जिले की सभी नौ विधानसभाओं में दो-दो पिंक बूथ बनाए जाएंगे। इन्हें चिह्नित कर लिया गया है।

सभी पर महिला मतदान कार्मिक के साथ ही महिला पुलिसकर्मी तैनात की जाएंगी। बूथों को रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया जाएगा। बच्चों के लिए किड्स कार्नर यानी बच्चों के मनोरंजन की भी जगह होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय रामचौरा में कक्ष संख्या दो में बूथ संख्या 178 व प्राथमिक विद्यालय बगहीभारी में कक्ष संख्या दो में बने बूथ संख्या 248 को महिला बूथ के रूप में चिह्नित किया गया है।.....पढ़ें पूरी खबर

10- गाजियाबाद : दिनदहाड़े थाने के सामने लूटा 30 लाख का सोना, शिकायत पर पुलिस पीड़ित से ही करती रही सवाल

गाजियाबाद में अपराधी किस कदर बेखौफ हैं, इसकी बानगी शनिवार को हुई एक घटना से पता चलती है जब थाने के सामने से दिनदहाड़े 30 लाख के कीमत के गहनों की लूट हो जाती है। इसके बाद पुलिस शिकायतकर्ता से ही सवाल करती रह जाती है।

जानकारी के अनुसार शनिवार दिन में इंदिरापुरम थाने के सामने से सुधीर वर्मा नाम के शख्स से 30 लाख कीमत का 500 ग्राम सोना हथियार के बल पर लूट लिया गया। बदमाशों ने सुधीर को गोली मारने की धमकी देकर वारदात को अंजाम दिया।.....पढ़ें पूरी खबर