लखनऊ में दरवाजे पर टॉयलेट करने से रोका तो दबंगों ने दुकानदार को सरिए से पीटकर किया घायल

गरीब दुकानदार की बेरहमी से पिटाई की यह तस्वीर लखनऊ की है। दुकानदार झोपड़ी में परिवार के साथ सो रहा था। इलाके का एक दबंग शराब के नशे झोपड़ी दरवाजे (टट्टर) पर टॉयलेट करने लगा। दुकानदार ने रोका तो दबंग के परिवार ने जुटकर लोहे के रॉड और सरिए से उसे और उसके मासूम बच्चों को पीटकर लहूलुहान कर दिया।

लखनऊ में दरवाजे पर टॉयलेट करने से रोका तो दबंगों ने दुकानदार को सरिए से पीटकर किया घायल
लखनऊ में दरवाजे पर टॉयलेट करने से रोका तो दबंगों ने दुकानदार को सरिए से पीटकर किया घायल

लखनऊ : झोपड़ी से बाहर निकालकर दबंगों ने रमेश और उसके बच्चों की पिटाई शुरू की। सरिए के हर वार पर बच्चे चीख रहे थे। चीख सुनकर आसपास के लोग जुटे। भीड़ के सामने रमेश और बच्चे बचने की गुहार लगाने लगे। सबसे हाथ जोड़कर बोले कि पुलिस को फोन कर दो। लेकिन किसी ने मोबाइल निकालने के लिए जेब मे हाथ तक नही डाला। करीब एक घंटे तक तांडव चला लेकिन किसी ने पुलिस को सूचना नही दी।

गरीब दुकानदार की बेरहमी से पिटाई की यह तस्वीर लखनऊ की है। दुकानदार झोपड़ी में परिवार के साथ सो रहा था। इलाके का एक दबंग शराब के नशे झोपड़ी दरवाजे (टट्टर) पर टॉयलेट करने लगा। दुकानदार ने रोका तो दबंग के परिवार ने जुटकर लोहे के रॉड और सरिए से उसे और उसके मासूम बच्चों को पीटकर लहूलुहान कर दिया।

मामला चौक थानाक्षेत्र के यहियागंज का है। यहाँ रमेश नंदेश्वर मंदिर के पास छोटी सी दुकान लगाता है। पास में ही झोपड़ी डालकर परिवार के साथ रहता है। रमेश के मुताबिक पास में रहने वाला जायसवाल परिवार इस सरकारी जमीन को कब्जा करना चाहता है। झोपड़ी हटवाने के लिए वो आये दिन किसी न किसी बहाने उसकी पिटाई करते हैं।

झोपड़ी में घुसकर बच्चों को घसीटकर बाहर लाये : रमेश के मुताबिक शनिवार देर रात जायसवाल परिवार का एक सदस्य शराब के नशे में झूमते हुए आया। वो झोपड़ी के टट्टर पर ही टॉयलेट करने लगा। रमेश ने विरोध किया। पहले तो उसने अकेले ही रमेश से हाथापाई की। लेकिन रमेश के तीन बच्चे पिता के बचाव में खड़े हो गए। इसपर वो लड़खताते कदमों से घर गया। थोड़ी देर में उसके परिवार के आधा दर्जन से ज्यादा लोग सरिया, रॉड और डंडे लेकर पहुँचे। सब झोपड़ी में घुस गए। दबंग रमेश और उसके बच्चों को घसीटकर झोपड़ी से बाहर लाये।

दबंग पीटते रहे, भीड़ तमाशा देखती रही : झोपड़ी से बाहर निकालकर दबंगों ने रमेश और उसके बच्चों की पिटाई शुरू की। सरिए के हर वार पर बच्चे चीख रहे थे। चीख सुनकर आसपास के लोग जुटे। भीड़ के सामने रमेश और बच्चे बचने की गुहार लगाने लगे। सबसे हाथ जोड़कर बोले कि पुलिस को फोन कर दो। लेकिन किसी ने मोबाइल निकालने के लिए जेब मे हाथ तक नही डाला। करीब एक घंटे तक तांडव चला लेकिन किसी ने पुलिस को सूचना नही दी।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हुई सक्रिय : पिटाई करने के बाद आरोपी चले गए तो रमेश ने पड़ोसी के फोन से पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस ने जैसे ही सुना कि झोपड़पट्टी का मामला है खामोश हो गयी। रविवार को घटना की वीडियो वायरल हुई। इसपर पुलिस ने रमेश को थाने बुलाया। चौक इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्रा का कहना है कि अजीत जायसवाल, मुन्ना जायसवाल, अरुण जायसवाल, आशीष जायसवाल, मोंटी जायसवाल, कुलदीप जायसवाल, धीरज जायसवाल और अनूप जायसवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।