औरैया में करंट लगने से महिला की मौत : बिजली के खुले तारों की चपेट में आई

गाँव वाले एम्बुलेंस से सीएचसी दिबियापुर ले गए। जहाँ डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज मेवाराम ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

औरैया में करंट लगने से महिला की मौत : बिजली के खुले तारों की चपेट में आई
गाँव वाले एम्बुलेंस से सीएचसी दिबियापुर ले गए। जहाँ डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया

औरैया के कंचौसी चौकी क्षेत्र के तहत जमौली गांव में एक महिला अपने निर्माणाधीन घर की तराई कर रही थी। इस बीच वह बिजली के खुले तार की चपेट में आ गई। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। गंभीर हालत में उसे सीएचसी ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।

पानी से तराई कर रही थी : जमौली गांव निवासी मदन मोहन द्विवेदी होमगार्ड मे नौकरी करते हैं, जो कानपुर बाबूपुरवा थाने में तैनात है। इस समय वह वहीं ड्यूटी पर थे। उनकी पत्नी अवन कुमारी (55 वर्ष) अपने गृह कार्य में व्यस्त थीं। घर में कुछ निर्माण चल रहा था। बन रहा था,जिस पर वह पानी से तराई कर रही थी। उसी समय कोई खुला बिजली का तार टच हो गया,जिससे वह करंट की चपेट में आ गई।

अवन कुमारी की फाइल फोटो

घर में बेहोश पड़ी रही : घर मे कोई नहीं था, वह बेहोश होकर गिर पड़ी,जब मिस्त्री काम करने आया, तो देखा वो बेहोश जमीन पर पड़ी थी।, उसने चिल्लाकर मोहल्ले वालों को बुलाया, आनन फानन मे गाँव वाले एम्बुलेंस से सीएचसी दिबियापुर ले गए। जहाँ डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज मेवाराम ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल है।